in

जालंधर में 21 वर्षीय युवक की ओवरडोज से मौत: EX-MLA अंगुराल बोले-इलाके में तस्करों की गुंडागर्दी, पुलिस कार्रवाई करे, वरना नहीं करेंगे संस्कार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में 21 वर्षीय युवक की ओवरडोज से मौत:  EX-MLA अंगुराल बोले-इलाके में तस्करों की गुंडागर्दी, पुलिस कार्रवाई करे, वरना नहीं करेंगे संस्कार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पूर्व विधायक के साथ बैठा परिवार विलाप करता हुआ। साथ में मरने वाले युवक की फाइल फोटो।

पंजाब के जालंधर में भार्गव कैंप के पास एक युवक की रविवार को रात नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो गई। मौत के बाद पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने युवक के घर पहुंच कर दुख जताया और कहा- आम आदमी पार्टी की राज्य सरकार और पुलिस को आरोपियों

.

मृतक बच्चे की पहचान बस्ती बावा खेल के मोहल्ला राज नगर के रहने वाले पारस भगत के तौर पर हुई है। युवक की नशे के कारण तबीयत बिगड़ गई थी, जिसे बीते दिन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। इसे लेकर एक दिन पहले भी पूर्व विधायक अंगुराल ने लाइव होकर कहा था कि इलाके में नशा बिक रहा है और एक युवक का नशे की ओवरडोज के कारण इलाज चल रहा है। जिसकी देर रात मौत हो गई।

परिवार के घर पहुंचे पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल।

पूर्व विधायक बोले- पुलिस तस्करों को गिरफ्तार करे, वरना नहीं करेंगे संस्कार

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- परिवार द्वारा अपील की गई है कि जब तक कोई सरकार का प्रतिनिधि या फिर पुलिस द्वारा उन्हें नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आश्वासन नहीं दिया जाता, उतनी देर वह पारस का संस्कार नहीं करेंगे। मोहल्ले के हर व्यक्ति को पता है कि नशा कहां मिलता है, मगर कोई बोलेगा नहीं। क्योंकि कल को उक्त नशा तस्कर इस व्यक्ति को टारगेट करेंगे, जो उनके खिलाफ बयान दे रहा होगा।

एक दिन पहले पूर्व विधायक अंगुराल लाइव हुए थे। जिसमें उन्होंने उक्त युवक की गंभीर हालत को लेकर कहा था कि उक्त बच्चे की मौत हो सकती है। जिसका आज देर रात मौत हो गई।

एक दिन पहले पूर्व विधायक अंगुराल लाइव हुए थे। जिसमें उन्होंने उक्त युवक की गंभीर हालत को लेकर कहा था कि उक्त बच्चे की मौत हो सकती है। जिसका आज देर रात मौत हो गई।

परिवार बोला- पुलिस चाहे तो नशा खत्म हो सकता है, मंत्री कार्रवाई करवाएं

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- जब बच्चे की मौत के बारे में लोगों को पता चला तो उनमें काफी रोष पाया गया। साथ ही आज यानी सोमवार को परिवार से संवेदना व्यक्त करने के लिए कैंप बाजार को बंद करने का ऐलान किया गया है। सभी साथी परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। पूर्व विधायक अंगुराल बोले- बच्चे के उम्र सिर्फ 21 साल थी। मैं किसी का भी नाम नहीं लेना चाहता।

परिवार ने कहा- पुलिस नशा को रोक सकती है। पुलिस अपनी कार्रवाई करे, हमें और कुछ नहीं चाहिए। परिवार ने इलाके के विधायक और कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत से गुहार लगाई है कि उनके इलाके में जो नशा बिक रहा है, उसे खत्म करवाया जाएगा।

[ad_2]
जालंधर में 21 वर्षीय युवक की ओवरडोज से मौत: EX-MLA अंगुराल बोले-इलाके में तस्करों की गुंडागर्दी, पुलिस कार्रवाई करे, वरना नहीं करेंगे संस्कार – Jalandhar News

VIDEO : बड़ौली के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को रोहतक पुलिस ने हिरासत में लिया  Latest Haryana News

VIDEO : बड़ौली के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं को रोहतक पुलिस ने हिरासत में लिया Latest Haryana News

Donald Trump to cut off all future U.S. funding to South Africa Today World News

Donald Trump to cut off all future U.S. funding to South Africa Today World News