in

जालंधर में सांसद की एजेंसी में चोरी में दो गिरफ्तार: शोरूम के एक कर्मचारी ने ही रची थी साजिश, चुराई गईं लग्जरी कारें भी बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में सांसद की एजेंसी में चोरी में दो गिरफ्तार:  शोरूम के एक कर्मचारी ने ही रची थी साजिश, चुराई गईं लग्जरी कारें भी बरामद – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आरोपियों से बरामद की गई चोरी की गई दोनों कारें।

जालंधर कैंट पुलिस को कार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पंजाब के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल की कंपनी के नाम से चलने वाली कार एजेंसी लवली ऑटोज से दो कारें चोरी की थी। इसमें एक शोरूम का कर्मच

.

पूछताछ में पता चला कि शोरूम के कर्मचारी ने चोरी की साजिश रची थी। पुलिस ने उनके साथ चोरी की दो लग्जरी कारों को भी बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपियों की अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इसके साथ इस चोरी और कौन शामिल है, इसकी जांच कर रही है।

राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल लवली ऑटोज के मालिक हैं। (फाइल फोटो)

शोरूम का कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनीष अरोड़ा (34 वर्ष, निवासी ईश्वर नगर, जालंधर) और पंकज (25 वर्ष, निवासी स्टार कॉलोनी, जालंधर) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इस चोरी का मास्टरमाइंड मनीष अरोड़ा था, जो खुद लवली ऑटो नेक्सा शोरूम में काम करता था।

उसने अपने साथी पंकज के साथ मिलकर एक साजिश रची और कंपनी की वर्कशॉप से दोनों गाड़ियां चुराई थीं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ 23 अक्टूबर को थाना जालंधर कैंट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

महंगी गाडि़यां भी बरामद

थाना जालंधर कैंट के प्रमुख इंस्पेक्टर रविंदर कुमार के नेतृत्व में चौकी परागपुर के इंचार्ज एएसआई सुरिंदरपाल सिंह की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ दो नई महंगी गाड़ियों को भी बरामद किया है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बरामद गाड़ियों में मारुति फ्रोंक्स डेल्टा मॉडल 2025 (काला रंग) और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अल्फा (सफेद रंग) शामिल हैं, जिन्हें कोट कलां चौक से जब्त किया गया।

[ad_2]
जालंधर में सांसद की एजेंसी में चोरी में दो गिरफ्तार: शोरूम के एक कर्मचारी ने ही रची थी साजिश, चुराई गईं लग्जरी कारें भी बरामद – Jalandhar News

Jind News: सर्वे के लिए आज नागरिक अस्पताल पहुंचेगी एनक्वास की टीम  haryanacircle.com

Jind News: सर्वे के लिए आज नागरिक अस्पताल पहुंचेगी एनक्वास की टीम haryanacircle.com

Jind News: केबल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार  haryanacircle.com

Jind News: केबल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार haryanacircle.com