in

जालंधर में श्री गुरु रविदास जयंती की धूम: AAP मंत्री भगत सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे, लंगर-हाल निर्माण में 25 लाख देगी सरकार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में श्री गुरु रविदास जयंती की धूम:  AAP मंत्री भगत सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे, लंगर-हाल निर्माण में 25 लाख देगी सरकार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

श्री गुरु रविदास धाम के बाहर हुई सजावट का व्यू।

श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर आज जालंधर के बूटा मंडी में स्थित श्री गुरु रविदास धाम में भारी मात्रा में भीड़ और कई नेता पहुंचे। इस दौरान सभी ने दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान नतमस्तक होने पहुंचे कैबिनेट मंत्री और जालंधर व

.

मेले में दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री भगत, जालंधर के मेयर विनीत धीर, पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, डीसी हिमांशु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी नेता दरबार पहुंचे। श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648वें प्रकाशोत्व पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

देखें श्री गुरु रविदास मेले की कुछ तस्वीरें….

धाम पहुंचे मंत्री और अन्य नेता।

धाम में पहुंची संगत।

धाम में पहुंची संगत।

#
धाम के अंदर की गई सजावट।

धाम के अंदर की गई सजावट।

धाम के अंदर शंख बजाकर अरदास करते हुए।

धाम के अंदर शंख बजाकर अरदास करते हुए।

मंत्री बोले- गुरु रविदास की जयंती की सबको बधाई

कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा- श्री गुरु रविदास जी की जयंती को लेकर आज दरबार में नतमस्तक होकर सुकून मिला। आम आदमी पार्टी और राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान की ओर से श्री गुरु रविदास जयंती को लेकर शुभकामनाएं देता हूं। साथ ही मंत्री भगत ने कहा- हम चाहते हैं कि श्री गुरु रविदास जी महाराज की बताए हुए रास्ते पर हम चलें और उनके दिए गए ज्ञान को हम अपनी जिंदगी में ढाल पाएं।

मंत्री भगत ने आगे कहा- हमारी सरकारी की ओर श्री गुरु रविदास धाम के लंगर हाल की बनाने के लिए 25 लाख रुपए की धन राशि दी गई है। कमेटी द्वारा इसे लेकर मांग की गई थी, उक्त पैसा की ग्रांट जारी कर दी गई है। जल्द उसे मंदिर कमेटी के हवाले कर दिया जाएगा।

[ad_2]
जालंधर में श्री गुरु रविदास जयंती की धूम: AAP मंत्री भगत सहित कई वरिष्ठ नेता पहुंचे, लंगर-हाल निर्माण में 25 लाख देगी सरकार – Jalandhar News

पानी पीने का ये है सबसे सही तरीका, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए आज Health Updates

पानी पीने का ये है सबसे सही तरीका, नहीं जानते हैं तो जान लीजिए आज Health Updates

श्रीलंका ने पहला वनडे 49 रन से जीता:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट Today Sports News

श्रीलंका ने पहला वनडे 49 रन से जीता: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई; असलंका की सेंचुरी, तीक्षणा को 4 विकेट Today Sports News