in

जालंधर में महिला ने प्रेमी संग पति को मार डाला: डी-मार्ट में एक साथ काम करते थे, वहीं रिलेशन में आए; दोनों गिरफ्तार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में महिला ने प्रेमी संग पति को मार डाला:  डी-मार्ट में एक साथ काम करते थे, वहीं रिलेशन में आए; दोनों गिरफ्तार – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

गिरफ्तार किए आरोपियों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी नकोदर।

पंजाब के जालंधर में कस्बा नकोदर में गांव मुद्दा के पास 38 वर्षीय व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपियों को जालंधर देहात पुलिस द्वारा गिर

.

वहीं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मृतक की पत्नी नीरू बाला निवासी तिलक नग और उसका प्रेमी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सोमनाथ निवासी ईदगाह मोहल्ला, जालंधर के रूप में हुई है। दोनों को हत्या के केस में नामजद कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

एसएसपी बोले- डीएसपी नकोदर की देखरेख में बनाई गई टीम ने सुलझाया मामला

एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख ने कहा- पुलिस ने आरोपियों से मर्डर में इस्तेमाल किया गया एक तेजधार तलवार और दो मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। एक बाइक मृतक की थी। 20 दिसंबर 2024 को मृतक मुकेश कुमार पुत्र सतपाल का शव पुलिस थाना नकोदर सदर क्षेत्र से बरामद किया गया था। थाना सदर नकोदर की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली थी और जांच शुरू कर दी थी।

डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की निगरानी में एसएचओ सदर नकोदर एसआई बलजिंदर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। तकनीकी विशेषज्ञता और खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ लिया।

आरोपियों को लेकर जाते हुए पुलिस अधिकारी।

एसएसपी बोले- डी मार्ट में साथ काम करते थे आरोपी, वहीं से रिलेशन में आए

एसएसपी खख ने कहा- प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नीरू बाला और हरप्रीत सिंह ने जालंधर स्थित डी-मार्ट में साथ काम करते थे। दोनों के बीच नौकरी के दौरान अवैध संबंध बन गए थे। मगर नीरू शादीशुदा था। जिसके चलते दोनों ने प्लैन बनाया कि वो मुकेश को मार कर शादी करेंगे।

अपराध की रात हरप्रीत सिंह ने मुकेश कुमार की तेजधार चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और मामले से संबंधित अतिरिक्त जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।

मृतक की फाइल फोटो।

मृतक की फाइल फोटो।

पिता ने कहा था- 19 दिसंबर से लापता हुआ था मुकेश

मृतक मुकुल के पिता सतपाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि उनका बेटा 38 साल का था और शादीशुदा था। बीते 19 दिसंबर (गुरुवार) मुकुल अपनी बाइक पर सवार होकर नकोदर में किसी धार्मिक स्थान पर माथा टेकने के लिए गया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिवार द्वारा पहले तो अपने स्तर पर मुकुल की तलाश की गई। मगर कुछ हाथ नहीं लगा। मुकुल का फोन बंद आ रहा था।

जिसके बाद परिवार द्वारा मामले में लापता की रिपोर्ट लिखवाई गई। जिसके बाद बीते दिन पता चला कि नकोदर जालंधर हाईवे पर आलू के खेत में मुकेल की लाश बरामद की गई है। लाश देखने से पता चल रहा था कि मुकुल के सिर पर किसी तेज धार हथियार से वार किए गए थे।

[ad_2]
जालंधर में महिला ने प्रेमी संग पति को मार डाला: डी-मार्ट में एक साथ काम करते थे, वहीं रिलेशन में आए; दोनों गिरफ्तार – Jalandhar News

मुकेश अंबानी ने लगाया बड़ा दांव, इस कंपनी को 375 करोड़ में किया अधिग्रहण, जानें किस बिजनेस में बढ़ेगा दबदबा – India TV Hindi Business News & Hub

मुकेश अंबानी ने लगाया बड़ा दांव, इस कंपनी को 375 करोड़ में किया अधिग्रहण, जानें किस बिजनेस में बढ़ेगा दबदबा – India TV Hindi Business News & Hub

500 रुपये से कम में Airtel और Jio दे रही 22 और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल Today Tech News

500 रुपये से कम में Airtel और Jio दे रही 22 और 12 OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन, देखें डिटेल Today Tech News