[ad_1]
जालंधर के सबसे पॉश इलाके मोता सिंह नगर में एक बुजुर्ग की हत्या कर घर से गहने और नकदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने 21 साल के बीटेक स्टूडेंट को गिरफ्तार किया है। जोकि जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर स्थित लवली यूनिवर्सिटी का छात्र है।
.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कार्तिक रेड्डी के रूप में हुई है, जो मूल रूप से विशाखापट्टनम का रहने वाला है। लवली यूनिवर्सिटी में वह बी-टेक की पढ़ाई कर रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने वारदात से पहले रेकी की थी, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
डीसीपी बोले- पिता की मौत हो चुकी, मां-बहन खेती कर चलाते थे
डीसीपी मनप्रीत सिंह ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त आरोपी ने घर से दो सोने की कंगन और दो अंगूठियां चुराई थीं। आरोपी ने एक लाख रुपए का स्टडी लोन लिया हुआ था, उसकी को चुका न पाने से असमर्थ होकर उसने चोरी करने का प्लान बनाया था। जानकारी के अनुसार, आरोपी के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मां और बहन दोनों खेती कर किसी तरह घर का गुजारा करती हैं।
हत्या के बाद घर पहुंचे रिश्तेदार विलाप करते हुए।
दोपहर के वक्त की आरोपी ने वारदात, पुलिस ने दबोचा
थाना डिवीजन नंबर-6 के इलाके में पड़ते मोता सिंह नगर में स्थित भाजपा नेता अशोक सरीन के रिश्तेदारों के घर पर बीते दिन 70 साल की विनोद कुमारी दुग्गल की हत्या कर दी गई और गहने चोरी कर लिए गए। घटना के बाद पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था। जांच के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसमें पता चला कि उसने लोन चुकाने के लिए हत्या की और फिर गहने चोरी कर फरार हो गया था।
[ad_2]
जालंधर में मर्डर केस में लवली यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट गिरफ्तार: स्टडी लोन चुकता करने के लिए की वारदात, विशाखापट्टनम का रहने वाला – Jalandhar News