in

जालंधर में मंत्री भगत, विधायक अरोड़ा पर भड़के BJP नेता: अंगुराल बोले-मंत्री मोहिंदर-बेटे के खिलाफ मेरे पास सबूत, सरकार मुझे बुलाए, कार्रवाई में सहयोग करूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में मंत्री भगत, विधायक अरोड़ा पर भड़के BJP नेता:  अंगुराल बोले-मंत्री मोहिंदर-बेटे के खिलाफ मेरे पास सबूत, सरकार मुझे बुलाए, कार्रवाई में सहयोग करूंगा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

बीजेपी नेता शीतल अंगुराल और अन्य बीजेपी नेता।

पंजाब के जालंधर में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक रमन अरोड़ा और पंजाब सरकार के मंत्री मोहिंदर भगत के खिलाफ आज पूर्व विधायक और बीजेपी नेता शीतल अंगुराल प्रेसवार्ता करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मंत्री भगत और विधायक आरोड़ पर गंभीर आरोप लगाए। पूर्व वि

.

पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने कहा- शहर में कई भ्रष्ट लोग जेल में हैं और कई जाने वाले हैं। मैंने जब इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, तो मुझे गलत बताया गया। मगर 9 माह की जांच के बाद गिरफ्तारी हुई तो मेरी बातें सच्च साबित हुईं।

अंगुराल बोले- दस वायदे किए, मगर एक भी पूरा नहीं हुआ

जालंधर वेस्ट हलके के लोगों को मंत्री मोहिंदर भगत सहित अन्य लोगों ने गुमराह किया। जब उपचुनाव हुए तो पिछले साल 22 जून यानी आज ही के दिन एक प्रेसवार्ता की गई थी। इस दौरान दस वायदे किए गए थे। जिसमें नशा खत्म करने, चोरी की वारदातें सुलझाने सहित अन्य कई घटनाओं पर नकेल कसने की बात कही गई थी। मगर दस वायदों में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। जब मैंने इसे लेकर आवाज उठाई तो मुझ पर ही आरोप लगाए गए थे।

अंगुराल बोले- मैंने विधायकी छोड़ी, क्योंकि मैं नशा खत्म करने में असमर्थ का

पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शीतल अंगुराल ने आगे कहा- वेस्ट हलके के लोगों के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा धोखा किया गया। आज मंत्री मोहिंदर भगत के विधायक बने को करीब एक साल पूरा हो चुका है, मगर एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए। ऐसे में इलाके के हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

मैंने अपनी विधायकी सिर्फ इसीलिए छोड़ी क्योंकि मैं नशा खत्म करने और बदमाशों को खत्म करने में असमर्थ था, क्योंकि मेरे हाथ बंधे हुए थे। क्या लुधियाना के लोगों को भी इंसाफ मिलेगा। मैंने जिस पेनड्राइव की गई की, उसमें एस कुछ सबूतों के आधार पर कार्रवाई की गई, सोचें अगर पूरी पेनड्राइव के हिसाब से कार्रवाई हुई तो कई आप नेता जेल में होंगे।

अंगुराल बोले- मंत्री भगत के बेटे के खिलाफ दर्जनों शिकायतें हुई

अंगुराल ने आगे कहा- मंत्री भगत के बेटे अतुल भगत के खिलाफ दर्जनों लोगों के शिकायतें दी हैं। अगर विधायक अरोड़ा गिरफ्तार हो सकते हैं तो भगत के बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया या उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। क्योंकि वेस्ट हलके के दर्जनों लोगों ने अतुल के खिलाफ शिकायत दी है। सीएम मान को इस पर जवाब देना चाहिए। लोगों को ऐसे परेशान करने का जिम्मा किसने भगत को दिया है।

इस पर सीएम मान को जवाब देना चाहिए। मेरे पास मंत्री भगत रिकॉर्डिंग पड़ी है, जिसमें वह लोगों से पैसे मांग रहे हैं। जैसे कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा को नोटिस जारी कर बुलाया गया था। मुझे भी बुलाया जाए, मैं मंत्री भगत और उनके बेटे के खिलाफ सरकार पर कार्रवाई के लिए प्रूफ दूंगा। जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

[ad_2]
जालंधर में मंत्री भगत, विधायक अरोड़ा पर भड़के BJP नेता: अंगुराल बोले-मंत्री मोहिंदर-बेटे के खिलाफ मेरे पास सबूत, सरकार मुझे बुलाए, कार्रवाई में सहयोग करूंगा – Jalandhar News

चंडीगढ़ में देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने वाला गिरफ्तार:  शीशे तोड़ने और गांजा रखने वाले भी पकड़े गए; फरार आरोपियों की तलाश जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में देसी कट्टा दिखाकर धमकी देने वाला गिरफ्तार: शीशे तोड़ने और गांजा रखने वाले भी पकड़े गए; फरार आरोपियों की तलाश जारी – Chandigarh News Chandigarh News Updates

‘चंद्रमुखी चौटाला’ कविता कौशिक हैं फिटनेस क्वीन, जानें हिट शोज से लेकर हेल्दी हैबिट्स तक सब कुछ Latest Entertainment News

‘चंद्रमुखी चौटाला’ कविता कौशिक हैं फिटनेस क्वीन, जानें हिट शोज से लेकर हेल्दी हैबिट्स तक सब कुछ Latest Entertainment News