in

जालंधर में बबर्रता: पैसे और फोन देने से मना करने पर लुटेरे ने काटा युवक का हाथ, बाइक सवारों ने देर रात की वारदात Chandigarh News Updates

जालंधर में बबर्रता: पैसे और फोन देने से मना करने पर लुटेरे ने काटा युवक का हाथ, बाइक सवारों ने देर रात की वारदात Chandigarh News Updates

[ad_1]

#

जालंधर में अपराध
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जालंधर में गुरुवार को देर रात पैदल घर जा रहे व्यक्ति पर लुटेरों ने हमला कर दिया। घटना सोढल रोड से राम नगर को जाते रास्ते पर हुई। व्यक्ति ने लुटेरों को पैसे और फोन देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने उसका हाथ काट दिया। 

Trending Videos

#

वारदात को मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। व्यक्ति खुद को बचाने के लिए आरोपियों का विरोध कर रहा था, इस दौरान ये वारदात हो गई। थाना डिवीजन नंबर-1 की पुलिस मामले में जांच कर रही है। फिलहाल किसी भी लुटेरे की पहचान नहीं हो पाई है। 

हमले के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा जहां से परिवार ने उसे अस्पताल पहुंचाया। 

पुलिस को दी शिकायत में दिनेश कुमार निवासी रामनगर ने बताया कि वह ऑटो चलाता है। गुरुवार रात वह रोजाना की तरह ऑटो खड़ाकर पैदल ही कर घर जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लुटेरे आए और राम नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास उसे घेर लिया। एक आरोपी मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा और दो उसके पास आ गए।

दिनेश ने जब फोन और नकदी देने से इनकार किया तो तेजधार हथियार लेकर आए आरोपी ने उससे हमला कर दिया। आरोपी ने तेजधार हथियार उसके सिर पर मारा था। बचाव के लिए पीड़ित ने अपना हाथ आगे कर लिया। जिससे उसका काफी बचाव हो गया। मगर फिर भी दिनेश का हाथ बुरी तरह से कट गया था। जब पीड़ित का हाथ कटा वह चिल्लाया। जिसके बाद लुटेरे तुरंत वहां से फरार हो गए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 

[ad_2]
जालंधर में बबर्रता: पैसे और फोन देने से मना करने पर लुटेरे ने काटा युवक का हाथ, बाइक सवारों ने देर रात की वारदात

#
राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर मुश्किल में, हो सकती है जेल, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर मुश्किल में, हो सकती है जेल, जानें पूरा मामला – India TV Hindi Today World News

Bankers try to recoup lost mutual fund clients  Business News & Hub

Bankers try to recoup lost mutual fund clients Business News & Hub