in

जालंधर में कांग्रेस MLA कोटली सहित 150 पर FIR: भोगपुर में CNG प्लांट के विरोध में जाम किया था हाईवे, NHAI ने दर्ज कराया मामला – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में कांग्रेस MLA कोटली सहित 150 पर FIR:  भोगपुर में CNG प्लांट के विरोध में जाम किया था हाईवे, NHAI ने दर्ज कराया मामला – Jalandhar News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

जालंधर में 6 दिन पहले यानी बुधवार को शुगर मिल में लगने वाले सीएनजी प्लांट के विरोध में कुछ लोगों ने मिलकर जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था। इस मामले में जालंधर देहात पुलिस ने कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, नगर परिषद प्रधान सहित 150

.

बुधवार को करीब 150 लोगों ने विधायक कोटली की अध्यक्षता में हाईवे जाम कर दिया था और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हाईवे बंद किए जाने से लंबा जाम लग गया। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा। अब इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

बता दें कि धरने में कांग्रेसी नेताओं सहित, समाज सेवी संस्थाएं, मार्केट एसोसिएशन सहित अन्य संस्थानों ने भाग लिया था।

भोगपुर के पास से बीते दिनों कांग्रेसी विधायक की देखरेख में हाईवे जाम किया गया था। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।

एनएचएआई की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर

जानकारी के अनुसार, एफआईआर राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी इंडिया (NHAI) के अधिकारी जसवंत कुमार के बयानों पर दर्ज की गई है। जसवंत सिंह एनएचएआई के साइट इंजीनियर हैं। जसवंत के पास पठानकोट चौक से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सुपरवाइज है।

केस में पुलिस ने आदमपुर हलके से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, राज कुमार राजा, अश्वन भल्ला, विशाल बहल, चरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह, लवदीप सिंह उर्फ लकी, अमृतपाल सिंह, राकेश कुमार बग्गा, शीतल सिंह, सूबेदार सरजीत सिंह, राहुल, मनजीत सिंह, मोनू, सुनील खोसला, दीपक मुल्तानी, अरविंदर सिंह झमट, नरिंदर कुमार उर्फ निंदी, अमित अरोड़ा, फौजी, रणजीत सिंह, जतिंदर सिंह अन्य 150 अज्ञात को नामजद किया गया है।

टी-पॉइंट से हाईवे जाम होने पर लोग हुए परेशान

एलएचएआई के अधिकारियों ने कहा- धरने के लिए सभी को एक साइड दी गई थी, जिससे वह एक साइड पर अपना प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से कर सकते थे। मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और टी-पॉइंट से हाईवे बंद कर दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक हाईवे पर जाम रहा और लोगों को परेशान होना पड़ा। बार बार अपील करने के बाद भी उक्त धरना खत्म नहीं किया गया है। जिसके बाद उन पर ये एक्शन लिया गया है।

[ad_2]
जालंधर में कांग्रेस MLA कोटली सहित 150 पर FIR: भोगपुर में CNG प्लांट के विरोध में जाम किया था हाईवे, NHAI ने दर्ज कराया मामला – Jalandhar News

‘आतंक के खिलाफ संकल्प दिखाने के लिए संसद सत्र बुलाएं’, राहुल-खरगे का PM मोदी को पत्र – India TV Hindi Politics & News

‘आतंक के खिलाफ संकल्प दिखाने के लिए संसद सत्र बुलाएं’, राहुल-खरगे का PM मोदी को पत्र – India TV Hindi Politics & News

हरियाणा बीजेपी की छोटी टोली की बैठक आज: मुख्यमंत्री आवास पर होगी चर्चा, तीन प्रदेश महामंत्री भी हिस्सा लेंगे Chandigarh News Updates

हरियाणा बीजेपी की छोटी टोली की बैठक आज: मुख्यमंत्री आवास पर होगी चर्चा, तीन प्रदेश महामंत्री भी हिस्सा लेंगे Chandigarh News Updates