in

जालंधर में कांग्रेस विधायक SDM पर भड़के: मीटिंग में लोगों को डांटने पर गुस्साए, हाथ जोड़कर माफी मांगी; मीटिंग छोड़ लौटे MLA – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर में कांग्रेस के विधायक ने एसडीएम को फटकारा।

पंजाब में जालंधर के भोगपुर में चीनी मिल में बनाए जा रहे सीएनजी प्लांट के मसले को लेकर कांग्रेस के एमएलए और प्रशासनिक अधिकारी आमने सामने हो गए। इस दौरान कांग्रेस के आमदपुर सीट से विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और एसडीएम आदमपुर विवेक कुमार मोदी के बीच तीखी

.

मगर, मीटिंग में किसी प्रकार का कोई हल नहीं निकल सका। आखिरी में एसडीएम और विधायक मीटिंग छोड़कर चले गए। ये मामला तब बढ़ गया जब विधायक कोटली के नाम एसडीएम थोड़ा ऊंची आवाज में किसानों से बात करने लगे। इस पर गुस्साए विधायक कोटली ने एसडीएम का विरोध करना शुरू कर दिया।

लोगों को फटकारते हुए एसडीएम।

विधायक बोले- मेरी सीएम से बात हो रही, मगर अधिकारी हमें थ्रेट कर रहे

आदमपुर हलके से कांग्रेस के एमएलए सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा- मीटिंग में हम मसला हल करवाने के लिए आए थे। किसानों की बात सुन रहे थे। मगर अधिकारी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है। एसडीएम द्वारा हमें थ्रेट करने की कोशिश की जा रही हैं। मेरे साथ पंजाब सीएम और वरिष्ठ अधिकारी बात कर रहे हैं कि चिनी मिल मामले का कोई हल निकाला जाए।

#

विधायक कोटली ने आगे कहा- इसीलिए हम आज यहां पर आए थे। जिससे किसी तरह ये मसला हल हो जाए। एसडीएम ने हमें कहा कि हमारे लिए मुश्किल हो जाएगी। हम मिल की चिमनी से धुआं नहीं निकलने देंगे। अब मीटिंग बहुत बार हो गई, मगर मसले का कोई हल नहीं निकाला गया।

नाराज हुए विधायक को मीटिंग के लिए रोकते हुए एसडीएम।

नाराज हुए विधायक को मीटिंग के लिए रोकते हुए एसडीएम।

हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एसडीएम।

हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए एसडीएम।

सीएनजी प्लांट का विरोध कर रहे किसान

मिली जानकारी के अनुसार, चीनी मिल के अंदर सरकार द्वारा एक सीएनजी प्लांट तैयार किया गया था। जिसका भोगपुर में के लोग और किसान जत्थेबंदियां विरोध कर रही हैं। पिछले काफी समय से ये मामला गरमाया हुआ था। सभी पहलुओं को देखते हुए अधिकारियों के साथ विधायक कोटली की मीटिंग थी। मगर इस दौरान कोई हल नहीं निकल सका।

[ad_2]
जालंधर में कांग्रेस विधायक SDM पर भड़के: मीटिंग में लोगों को डांटने पर गुस्साए, हाथ जोड़कर माफी मांगी; मीटिंग छोड़ लौटे MLA – Jalandhar News

सर्दियों में मांसपेशियों में होने वाले दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स Health Updates

सर्दियों में मांसपेशियों में होने वाले दर्द से परेशान हैं? राहत पाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स Health Updates

आपका Aadhar Card कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? घर बैठे ऐसे करें जांच! जानें ऑनलाइन प्रक्रिया Today Tech News

आपका Aadhar Card कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? घर बैठे ऐसे करें जांच! जानें ऑनलाइन प्रक्रिया Today Tech News