in

जालंधर में करंट लगने से युवक की मौत: ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से झुलसा, बिजली ठीक करने गया था – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में करंट लगने से युवक की मौत:  ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से झुलसा, बिजली ठीक करने गया था – Jalandhar News Chandigarh News Updates


मृतक राजन की फाइल फोटो। जिसमें वह अपने परिवार के साथ।

पंजाब के जालंधर में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान न्यू रतन नगर वार्ड नंबर 78 गली नंबर 3 के रहने वाले राजन कुमार पुत्र राम सागर के रूप में हुई है। पीड़ित घर से बिजली ठीक करने के लिए घर से गया था। मगर ट्रांसफॉर्मर की लाइट न बंद हो

.

मृतक की मां सीमा और पत्नी ज्योति ने बताया कि गली में रहने वाला लाल चंद किसी स्कूल के बाहर बिजली ठीक करवाने के लिए ले राजन को अपने साथ ले गया था। स्कूल के बाहर लगे ट्रांसफॉर्मर में बिजली ठीक करते वक्त बिजली के झटके से वह बुरी तरह से झुलस गया। वह पिछले 15 साल से पिमस हॉस्पिटल में बिजली का काम करते था।

मामले की जानकारी देती हुई मां और पत्नी।

इलाज के दौरान हुई मौत

लालचंद के कहने पर राजन शनिवार दोपहर के साथ चल गया था। झुलसने के बाद तुरंत उसे घई अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। राजन की पत्नी और मां का कहना है कि जब लालचंद को इस घटना के बारे में पता लगा तो वह अपने घर में ताला लगाकर वहां से चल गया था।

राजन घर में कमाने वाला यही एक शख्स था। उन्हें प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। राजन की मां सीमा की तबीयत भी काफी खराब रहती है।


जालंधर में करंट लगने से युवक की मौत: ट्रांसफॉर्मर की चपेट में आने से झुलसा, बिजली ठीक करने गया था – Jalandhar News

Smart TV खरीदने का सबसे शानदार मौका, सोनी और शाओमी पर गजब ऑफर, LG मात्र ₹12990 का Today Tech News

Smart TV खरीदने का सबसे शानदार मौका, सोनी और शाओमी पर गजब ऑफर, LG मात्र ₹12990 का Today Tech News

Women’s T20 World Cup: Indian women bowlers restrict Pakistan for 105 for 8 Today Sports News

Women’s T20 World Cup: Indian women bowlers restrict Pakistan for 105 for 8 Today Sports News