in

जालंधर में अकाली दल बागी गुट का आरोप: बीबी जागीर कौर बोलीं-अकाल तख्त के हुक्मों का उल्लंघन हुआ; वडाला बोले-पंथ के खिलाफ साजिश हो रही – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर में अकाली दल बागी गुट का आरोप:  बीबी जागीर कौर बोलीं-अकाल तख्त के हुक्मों का उल्लंघन हुआ; वडाला बोले-पंथ के खिलाफ साजिश हो रही – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मीडिया से बातचीत करती हुई बीबी जागीर कौर और उनके साथ अकाली नेता गुरप्रताप सिंह वडाला व अन्य।

#

शिरोमणि अकाली दल द्वारा गुरप्रताप सिंह वडाला को फरीदकोट से पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। लेकिन वडाला ने बीते दिनों उक्त नियुक्ति से इनकार किया था। आज यानी सोमवार को पंथक मुद्दों को लेकर जालंधर में गुरप्रताप सिंह वडाला और पूर्व मंत्री और अकाली नेत्र

.

बीबी जागीर कौर ने कहा- पार्टी के सभी नेताओं को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा सजा लगाई गई थी। जोकि सभी नेताओं ने पूरी की। 2 दिसंबर के बाद हुक्मनामा मानने के लिए कहा गया था। पार्टी में भर्ती करने के लिए कहा गया था। मगर ये भर्ती सही ढंग से नहीं हो रही थी।

बीबी जागीर कौर बोलीं- बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदबी करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो

बीबी जागीर कौर ने कहा- आज अकाल तख्त साहिब के हुक्म ना मानकर धक्के के सभी फैसले लिए जा रहे हैं। जोकि रिपोर्ट तीन दिन में दी जानी थी, उसे पहले 20 दिन और फिर दस दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया। बीबी जागीर कौर ने कहा- श्री अकाल तख्त साहिब के हुक्मों को पीछे छोड़कर अवैध रूप से भर्ती शुरू कर दी गई है। हमने किसी को भी आज तक बिरादरी के बारे में बात नहीं की।

साथ जागीर कौर ने कहा- बाबा साहिब की प्रतिमा की बेअदबी करने वाले पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके पीछे कौन है, इसका पता लगाना चाहिए। बीबी जागीर कौर ने कहा- शिरोमणि अकाली दल को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद में तथा सिख समुदाय के धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में परिवर्तन की भावना से ज्ञानी हरप्रीत सिंह को जानबूझकर निशाना बनाया गया। ज्ञानी हरप्रीत सिंह पिछले काफी समय से सेवा कर रहे हैं।

वडाला बोले- SGPC प्रधान धामी को लेना चाहिए सख्त फैसला

पूर्व विधायक और अकाली दल नेता गुरप्रताप सिंह वडाला ने कहा- जो सिख साहिबानों के उलट फैसले लिए जा रहे हैं, ये बहुत गलत है। कुछ नेताओं की राजनीति के चक्कर में सिख पंथ को बदनाम करने की कोशिश की गई। मगर एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। श्री अकाल तख्त द्वारा दिए गए आदेशों को भी दरकिनार किया गया। ये साजिशें बहुत घातक हैं, इससे सिख पंथ को नुकसान हो सकता है। हमें उत्साह था कि हम भर्ती मुहिम में शामिल होंगे, मगर भर्ती आदेश अनुसार नहीं हुई।

[ad_2]
जालंधर में अकाली दल बागी गुट का आरोप: बीबी जागीर कौर बोलीं-अकाल तख्त के हुक्मों का उल्लंघन हुआ; वडाला बोले-पंथ के खिलाफ साजिश हो रही – Jalandhar News

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को जमकर सुनाया, हुई तीखी नोक  – India TV Hindi Today World News

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने डोनाल्ड ट्रंप को जमकर सुनाया, हुई तीखी नोक – India TV Hindi Today World News

Pakistan’s former PM Imran Khan, Bushra Bibi challenge conviction in Al-Qadir Trust case Today World News

Pakistan’s former PM Imran Khan, Bushra Bibi challenge conviction in Al-Qadir Trust case Today World News