in

जालंधर मस्जिद में जूतों समेत घुसे दो युवक: ​​​​​​​खांबडा की कुबा मस्जिद की घटना, मुस्लिमों में गुस्सा; पुलिस मौके पर पहुंची – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर मस्जिद में जूतों समेत घुसे दो युवक:  ​​​​​​​खांबडा की कुबा मस्जिद की घटना, मुस्लिमों में गुस्सा; पुलिस मौके पर पहुंची – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर के खांबड़ा में पहुंची पुलिस। दो लोगाें पर मस्जिद में बेअदबी का आरोप लगाया गया है।

पंजाब के जालंधर के खांबड़ा में मस्जिद में दो लोग जूते पहन कर घुस गए। मुस्लिमों ने दोनों पर मस्जिद में बेअदबी का आरोप लगाया है। मस्जिद के इमाम गुलफाम ने बताया कि दो लोग जूतों समेत मस्जिद में घुस आए। उस वक्त वह वहीं पर थे। आते ही दोनों ने पूछा कि यहां

.

उसने बताया कि ये मस्जिद है, मूर्तियां मंदिर में होती हैं। इसके बाद दोनों ने बहस शुरू कर दी। इसकी जानकारी उसने दूसरे लोगों को दी तो दोनों युवक मौके से भाग गए।

इमाम गुलफाम ने बताया कि दोनों युवकों को न तो वह जानते हैं और न पहचानते हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और युवकों की पहचान के लिए आस पास के CCTV खंगाल रही है।

घटना के बारे में पूछताछ करती थाना सदर पुलिस।

दोपहर पौने दो बजे घुसे थे युवक इमाम गुलफाम ने बताया कि खांबड़ा में मस्जिद कुबा है। दोपहर पौने दो बजे दो युवक बाइक से आए। यहां मस्जिद के पास उन्होंने बाइक रोकी। इसके बाद जूतों सहित मस्जिद के अंदर आ गए। यहां वह अजीब-अजीब बातें करने लगे। जब उन्होंने मौके पर लोगों को बुलाने का डर दिखाया तो दोनों तुरंत शहर की तरफ भाग गए। उन्होंने और कुछ लोगों ने इनका पीछा भी किया, लेकिन ये हाथ नहीं आए।

पुलिस को घटना की जानकारी देते लोग।

पुलिस को घटना की जानकारी देते लोग।

मौके पर मुस्लिम एकत्रित, एसीपी कैंट भी पहुंचे खांबड़ा में घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइचारे के लोग एकत्रित हो गए। कैंट के एसीपी बवनदीप और एसएचओ सदर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस मौके पर लोगों को समझाने की कोशिश में लगी है। लोगों का कहना है कि मजिस्द में बेदअदबी कर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। दोनों आरोपियों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे और केस दर्ज करे। अगर रात तक आरोपी नहीं पकड़े गए तो रोष स्वरूप जालंधर-नकोदर हाईवे को जाम कर दिया जाएगा। हम खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं…

[ad_2]
जालंधर मस्जिद में जूतों समेत घुसे दो युवक: ​​​​​​​खांबडा की कुबा मस्जिद की घटना, मुस्लिमों में गुस्सा; पुलिस मौके पर पहुंची – Jalandhar News

बैंक छुट्टियों की लिस्ट, कब खुलेंगे और कब बंद रहेंगे आपके शहर के बैंक Business News & Hub

बैंक छुट्टियों की लिस्ट, कब खुलेंगे और कब बंद रहेंगे आपके शहर के बैंक Business News & Hub

बिहार चुनाव: JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर Politics & News

बिहार चुनाव: JDU का बागियों पर एक्शन जारी, गोपाल मंडल समेत 5 नेताओं को पार्टी से किया बाहर Politics & News