in

जालंधर पुलिस शूटर पुनीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी: 2 हाई-प्रोफाइल हत्याओं में होगी पूछताछ; कई नामी लोगों के नामों का हो सकता है खुलासा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर पुलिस शूटर पुनीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी:  2 हाई-प्रोफाइल हत्याओं में होगी पूछताछ; कई नामी लोगों के नामों का हो सकता है खुलासा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जयपुर के होटल के अंदर घुसता हुआ पुनीत शर्मा, जिसके हाथ में स्टेनगन है। होटल के अंदर रिसेप्शन पर पर्ची फेंक कर फायरिंग करता हुआ नरिंदर शर्मा उर्फ लल्ली। (फाइल फोटो)

पंजाब के अंतरराष्ट्रीय सर्कल स्टाइल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया सहित पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में आधार दर्जन हत्याओं सहित कई संगीन वारदातें करने वाले गैंगस्टर पुनीत जालंधर और नरिंदर लल्ली को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेक

.

मुख्य तौर पर सुखमीत डिप्टी केस में पुनीत और नरिंदर लल्ली से पूछताछ होगी, क्योंकि डिप्टी मामले में अभी तक कोई भी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। जिसके चलते केस में कई नाम उछल रहे हैं। हत्या की तय तक जाने के लिए पुलिस पुनीत और नरिंदर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। केस में एक हिंदू नेता सहित कई लोगों का नाम शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

पुनीत के साथ 6 बदमाश हुए थे गिरफ्तार

पुलिस ने जालंधर के अमन नगर के रहने वाले पुनीत शर्मा उर्फ पुनीत जालंधर और जालंधर के प्रीत नगर के रहने वाले नरिंदर शर्मा उर्फ नरिंदर लल्ली के साथ उनके 4 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें पुनीत और नरिंदर सहित पंजाब के रहने वाले गोरी चाटीविंड, शन्नूं मिता, मनजिंदर सिंह, हरप्रीत के नाम शामिल था। जिनसे पुलिस ने आरोपियों से 6 विदेशी पिस्तौल और करीब 40 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

20 जून 2022 को पूर्व पार्षद डिप्टी की हत्या की थी

पुनीत और लल्ली ने विदेश में बैठे गैंगस्टर लक्की पटियाल के कहने पर मिक्की अपहरणकांड में उम्र कैद की सजा काट कर आए पूर्व कांग्रेसी पार्षद सुखमीत सिंह डिप्टी की जालंधर की नई दाना मंडी के पास गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में गैंगस्टर कौशल चौधरी का प्रमुख शूटर विकास माहले सहित अन्य कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मगर पुनीत और लल्ली की गिरफ्तारी बाकी थी।

6 मार्च 2021 को सोढ़ल के पास की थी कारोबारी की हत्या

गैंगस्टर पुनीत ने अपनी निजी रंजिश के चलते नरिंदर लल्ली के साथ मिलकर सोढल रोड पर स्थित प्रीत नगर में 6 मार्च 2021 को पीवीसी कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले नीरज बवाना,कौशल चौधरी और दविंदर बंबीहा गैंग के शार्प शूटर पुनीत और लल्ली फरार चल रहे थे। वहीं, बाकी के गैंगस्टर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी।

[ad_2]
जालंधर पुलिस शूटर पुनीत को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी: 2 हाई-प्रोफाइल हत्याओं में होगी पूछताछ; कई नामी लोगों के नामों का हो सकता है खुलासा – Jalandhar News

Hisar News: साई में ट्रायल चार   से छह फरवरी तक हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक फरवरी से  Latest Haryana News

Hisar News: साई में ट्रायल चार से छह फरवरी तक हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप एक फरवरी से Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू में होगी आईआईएस हरियाणा दंगल चैंपियनशिप  Latest Haryana News

Hisar News: एचएयू में होगी आईआईएस हरियाणा दंगल चैंपियनशिप Latest Haryana News