in

जालंधर पहुंची शिअद बागी गुट नेत्री बीबी जागीर कौर: बोलीं- राज्य में कानून व्यवस्था खराब, किसानों पर हुई कार्रवाई से पंजाब शर्मसार हुआ – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर पहुंची शिअद बागी गुट नेत्री बीबी जागीर कौर:  बोलीं- राज्य में कानून व्यवस्था खराब, किसानों पर हुई कार्रवाई से पंजाब शर्मसार हुआ – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

जालंधर पहुंची शिअद बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर।

अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति एक दम फेल हो चुकी है। दिनदहाड़े बड़ी बड़ी वारदातें हो रही हैं। मगर पंजाब सरकार द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसानों को लेकर भी सरकार कोई काम नहीं कर

.

अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- पंजाब खेती प्रधान राज्य है। पंजाब ने राज्य के साथ साथ देश का पेट भरा है। साथ ही पंजाब ने देश के लिए एक के बाद एक कुर्बानियां दी हैं। पंजाब सरकार द्वारा किसानों के साथ विश्वासघात किया है। अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- एक तरफ सरकार कह रही थी कि अच्छे माहौल में मीटिंग हुई है। मगर बाद में ऐसा किसानों के खिलाफ क्यों किया गया।

बीबी जागीर कौर ने कहा- किसानों पर हुई कार्रवाई से पंजाब शर्मसार

अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- पहले आरोप हरियाणा सरकार पर आरोप लगाए गए थे। मगर बात में इसे लेकर किसानों पर उंगली उठाई गई। अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने कहा- पहले पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि किसानों में हमारे की माता पिता बैठे हैं। मगर फिर पुलिस द्वारा इतनी क्रूरता से कार्रवाई कैसे कर दी गई। इस मुद्दे पर हम समझते हैं कि लोगों को तकलीफ जरूर थी। पंजाब पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई करना, हमारे के लिए ये शर्मनाक बात है।

किसानों द्वारा किए गए हाईवे को खोलती हुई मशीनें।

जागीर कौर बोलीं- धामी का इस्तीफा वापस लेने पर उठाए सवाल

वहीं, अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने पटियाला में कर्नल के बेटे के साथ हुई घटना को लेकर भी पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- देश की सुरक्षा करने वाले एक इतने बढ़े अधिकारी के साथ पुलिस ऐसा कर रही है और किसी की सुरक्षा के लिए कैसे पंजाब पुलिस जिम्मेदारी लेगी। इस घटना की वजह से पंजाबियों का सिर शर्म से नीचा हुआ है।

अकाली दल की बागी गुट की नेत्री बीबी जागीर कौर ने आगे कहा- साथ ही हिमाचल में सिख युवाओं के साथ हुई बदसलूकी हो जाना भी एक निंदा योग्य कार्य था। एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी जत्थेदारों के जाने पर नहीं माने, मगर सुखबीर सिंह बादल के जाने पर मान गए। ऐसे में ये साफ होता है कि जत्थेदारों से ज्यादा धामी, सुखबीर सिंह बादल की सुनते हैं।

[ad_2]
जालंधर पहुंची शिअद बागी गुट नेत्री बीबी जागीर कौर: बोलीं- राज्य में कानून व्यवस्था खराब, किसानों पर हुई कार्रवाई से पंजाब शर्मसार हुआ – Jalandhar News

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ₹2,800 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला:  कंपनी का शेयर 3% चढ़ा, वित्त वर्ष-25 में कंपनी की ऑर्डरबुक ₹57,561 करोड़ पहुंची Business News & Hub

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को ₹2,800 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला: कंपनी का शेयर 3% चढ़ा, वित्त वर्ष-25 में कंपनी की ऑर्डरबुक ₹57,561 करोड़ पहुंची Business News & Hub

कई लोकसभा सांसद ‘ओवरवेट’ हैं, जांच करानी चाहिए; जानें जेपी नड्डा ने ऐसा क्यों कहा – India TV Hindi Politics & News

कई लोकसभा सांसद ‘ओवरवेट’ हैं, जांच करानी चाहिए; जानें जेपी नड्डा ने ऐसा क्यों कहा – India TV Hindi Politics & News