in

जालंधर के व्यक्ति से 1.09 करोड़ रुपए की ठगी: लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के MD-डायरेक्टर पर FIR, पैसे लेकर नहीं दिलवाए शोरूप-प्लाट – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर के व्यक्ति से 1.09 करोड़ रुपए की ठगी:  लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के MD-डायरेक्टर पर FIR, पैसे लेकर नहीं दिलवाए शोरूप-प्लाट – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब के जालंधर के एक व्यक्ति से मोहाली की लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर पिता पुत्र ने 1.09 करोड़ रुपए की ठगी कर दी। इसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस के थाना डिवीजन नंबर-6 में एफआईआर दर्ज की गई।

.

मिली जानकारी के अनुसार मामले में पुलिस को इसी साल सात जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जांच के बाद जालंधर सिटी पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर में आरोपी पाए गए मोहाली के फेस 3-बी के रहने वाले कंपनी मैनेजिंग डॉयरेक्टर गुरप्रीत सिंह गरेवाल और डायरेक्टर सुरजीत सिंह गरेवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हुई है।

पुलिस को दिए गए शिकायत में प्रॉपटी कारोबारी उमेश पुरी ने कहा- वह आगे प्रॉपटी में निवेश करने के चाहवान थे। इसे लेकर उनका संपर्क मोहाली की लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के साथ हुआ था। मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह गरेवाल और डायरेक्टर पिता सुरजीत सिंह गरेवाल का कार्यालय एरोसिटी, एयरपोर्ट रोड, एसएएस नगर (मोहाली) में था। जालंधर में दोनों आरोपियों के साथ पीड़ित की मुलाकात हुई थी।

बेहतरीन मुनाफा कमवाकर देने का दिया था लालच

गुरप्रीत और सुरजीत ने बनूड़-लांडरां रोड स्थित गांव नोगियारी में सो-रूम, औद्योगिक प्लाट और रिहायशी प्लाट का प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए सोशल मीडिया सहित अन्य जगहों पर विज्ञापन किया था। इन परियोजनाओं में निवेश करने के बाद अच्छी सेवाएं देने का आश्वासन भी दिया था।

आवेदक उमेश पुरी ने बताया कि जब वह उनसे मिले थे तो उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे उक्त परियोजना में निवेशकों को बेहतरीन बुनियादी ढांचा और उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। इस परियोजना में निवेश करने पर उन्हें भारी मुनाफा होगा। उन्हें उनकी बातों पर विश्वास हो गया और उक्त परियोजना में निवेश करने के लिए तैयार था।

पीड़ित ने आरोपियों को दिए 1.09 करोड़ रुपए

उमेश पुरी ने गुरप्रीत और सुरजीत की बातों में आकर 03 शोरूम और 01 रिहायशी प्लॉट खरीदने पर सहमति जताई थी। लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने को कुल 01 करोड़ 09 लाख 25 हजार रुपए दिए थे। मगर ना तो उन्हें शोरूम दिए गए और ना ही प्लाट।

#

जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई तो जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस जल्द मामले में आरोपियों को नोटिस जारी कर जांच में शामिल करेगी। अगर उक्त आरोपी जांच में शामिल नहीं होते तो पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

[ad_2]
जालंधर के व्यक्ति से 1.09 करोड़ रुपए की ठगी: लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के MD-डायरेक्टर पर FIR, पैसे लेकर नहीं दिलवाए शोरूप-प्लाट – Jalandhar News

#
#
पंजाब में 100 खनन साइटों की नीलामी होगी:  74 पहले हो चुकी, दक्षिणी इलाकों में पोटाश की खदानें मिलीं, केंद्र को भेजी जानकारी – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब में 100 खनन साइटों की नीलामी होगी: 74 पहले हो चुकी, दक्षिणी इलाकों में पोटाश की खदानें मिलीं, केंद्र को भेजी जानकारी – Punjab News Chandigarh News Updates

कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में गूंजा वंदे मातरम:  क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह के लिए गाना गाया; कहा- क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर Today Sports News

कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में गूंजा वंदे मातरम: क्रिस मार्टिन ने जसप्रीत बुमराह के लिए गाना गाया; कहा- क्रिकेट के सबसे बेस्ट बॉलर Today Sports News