in

जालंधर के प्रख्यात सोढ़ल मेले को लेकर DC की बैठक: बोले-मेले में हर वक्त मौजूद रहेंगे सफाई-सेवकों, पुलिस को सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर के प्रख्यात सोढ़ल मेले को लेकर DC की बैठक:  बोले-मेले में हर वक्त मौजूद रहेंगे सफाई-सेवकों, पुलिस को सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

DC द्वारा की गई मीटिंग में अधिकारियों सहित कई सोसाइटियां भी मौजूद थी।

#

जालंधर के सबसे प्रख्यात सिद्ध श्री सोढ़ल बाबा जी के मेले की तिथि फाइन होने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों द्वारा तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हिमांशु अग्रवाल और सिटी पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मेले की सुरक

.

मेले की तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा बैठक

डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा- 17 सितंबर को मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकने के लिए दुनिया भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध करेगा। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध करेगा कि इस पवित्र स्थान पर माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

#

यह मेला क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आयोजन है और यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए कि मेले के दौरान श्रद्धालु सुचारू और परेशानी मुक्त तरीके से पूजा-अर्चना कर सकें। डीसी ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात योजना, मंदिर परिसर के आसपास सफाई, पोर्टेबल पानी, मोबाइल शौचालय, मेडिकल टीमों की तैनाती आदि की समीक्षा की।

मेले तक पहुंचने में पंजाब रोजवेज करेगी मदद

बता दें कि इस बार मेले में श्रद्धालुओं के लिए और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि पंजाब रोडवेज के महाप्रबंधक मेले के दौरान तीर्थयात्रियों को मंदिर तक पहुंचाने के लिए बसें तैनात करेंगे और लोक निर्माण विभाग मेले के दौरान लगाए जाने वाले मंचों और झूलों का निरीक्षण करके तीर्थयात्रियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

मंदिर परिसर के आसपास उचित सफाई सुनिश्चित करने के लिए, यह निर्णय लिया गया कि नगर निगम जालंधर (एमसीजे) चौबीसों घंटे सफाई सेवकों को नियुक्त करेगा और समय पर कचरा उठाकर मंदिर के अंदर और आसपास उचित सफाई सुनिश्चित की जाएगी। नगर निगम पीने के पानी की आपूर्ति और अस्थायी सार्वजनिक शौचालयों की स्थापना के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था करेगा। सिटी पुलिस ​​घोषणा प्रणाली, यातायात प्रबंधन, रूट प्लान, रूट डायवर्जन आदि सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

[ad_2]
जालंधर के प्रख्यात सोढ़ल मेले को लेकर DC की बैठक: बोले-मेले में हर वक्त मौजूद रहेंगे सफाई-सेवकों, पुलिस को सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा – Jalandhar News

रूस से जंग के बीच जर्मनी में शीर्ष सैन्य अफसरों से मिले जेलेंस्की, मांगे हथियार – India TV Hindi Today World News

रूस से जंग के बीच जर्मनी में शीर्ष सैन्य अफसरों से मिले जेलेंस्की, मांगे हथियार – India TV Hindi Today World News

Rajat Sharma’s Blog: शिमला में बाहर से कौन आया, क्यों आया, कैसे आया? – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog: शिमला में बाहर से कौन आया, क्यों आया, कैसे आया? – India TV Hindi Politics & News