in

जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी मुंबई की फ्लाइट: दोआबा निवासियों को मिलेगा फायदा, 5 जून से शुरुआत; 2 घंटे का होगा सफर – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

आदमपुर एयरपोर्ट के बाहर की फोटो। (फाइल फोटो)

पंजाब के जालंधर में आदमपुर एयरपोर्ट से सीधी मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ये फ्लाइट 5 जून से शुरू की जाएगी। इससे दोआबा के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। करीब पांच साल बाद आदमपुर से सीधी मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू होने जा रही है।

.

एयरलाइन इंडिगो द्वारा इसकी शुरुआत की जा रही है। ये फ्लाइट हफ्ते के सातों दिन मुंबई से आदमपुर और आदमपुर से मुंबई जाएगी। जिसमें मुंबई से आदमपुर जाने वाली फ्लाइट का नंबर 040286 होगा और आदपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट का नंबर 620287 होगा।

दो घंटे का रहेगा मुंबई तक का सफर

#

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से आने वाली फ्लाइट शाम करीब 4.25 पर लैंड हो जाएगी। आदमपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का 35 मिनट का ठहराव रहेगा। शाम पांच बजे दोबारा फ्लाइट मुंबई लौट जाएगी। इस फ्लाइट का अनुमानित सफर करीब दो घंटे रहेगा। दोनों राज्यों के बीच चलाई जाने वाली ये फ्लाइट एयरबस है, जोकि पहली बार आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ाने भर रही है। कोरोना काल में आदमपुर एयरपोर्ट से कई फ्लाइटें बंद की गई थी।

[ad_2]
जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से शुरू होगी मुंबई की फ्लाइट: दोआबा निवासियों को मिलेगा फायदा, 5 जून से शुरुआत; 2 घंटे का होगा सफर – Jalandhar News

Luxury Housing Demand: अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग की तेज डिमांड, 7500 करोड़ रुपये में बिके 49 घर Business News & Hub

Luxury Housing Demand: अल्ट्रा-लग्जरी हाउसिंग की तेज डिमांड, 7500 करोड़ रुपये में बिके 49 घर Business News & Hub

University of Minnesota leaders say ICE has detained a graduate student Today World News

University of Minnesota leaders say ICE has detained a graduate student Today World News