in

जालंधर की चर्चित ट्रैवल एजेंसी में हमला,CCTV: आर्यन्स एकेडमी में युवकों ने स्टाफ पर बरसाई कुर्सियां; वीजा रिफ्यूज होने से थे गुस्सा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर की चर्चित ट्रैवल एजेंसी में हमला,CCTV:  आर्यन्स एकेडमी में युवकों ने स्टाफ पर बरसाई कुर्सियां; वीजा रिफ्यूज होने से थे गुस्सा – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

ऑफिस के अंदर हुई मारपीट का सीसीटीवी। जिसमें युवक कुर्सियां मारते हुए नजर आ रहे हैं।

पंजाब में जालंधर के गढ़ा रोड पर स्थित चर्चित ट्रैवल एजेंसी आर्यन्स एकेडमी में कल यानी शुक्रवार को देर शाम कुछ युवकों द्वारा अंदर घुसकर हमला कर दिया गया। सारे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें आरोपी पहले एजेंसी के कर्मचारियों पर कुर्सियों से ह

.

मामले की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई थी। जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंच गई थी। पुलिस ने CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। थाना 7 की पुलिस आज दूसरे पक्ष के लोगों को थाने बुलाएगी।

एजेंसी के कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए युवक।

कर्मचारी पर कुर्सी फेंकता हुआ युवक।

कर्मचारी पर कुर्सी फेंकता हुआ युवक।

कर्मचारी को पीटता हुआ युवक।

कर्मचारी को पीटता हुआ युवक।

एजेंट बोले- वीजा रिफ्यूज होने से गुस्साए युवकों ने किया हमला

एजेंसी के मालिक अनिल शर्मा की ओर से जारी किए गए एक बयानों में बताया गया है कि हमलावरों ने उनसे अमेरिका का वीजा लगवाने के लिए संपर्क किया था। मगर उक्त युवक अपना इंटरव्यू क्लियर नहीं कर पाए तो उनका वीजा नहीं आया।

इसी बात पर गुस्साए युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर तोड़फोड़ की और स्टाफ के साथ मारपीट की गई। शर्मा ने कहा कि 7 माह पहले उक्त परिवार अमेरिका के वीजा के लिए बात करने आया था। वीजा एक लड़की ने लगवाना था। वीजा फीस के अलावा कोई पैसा नहीं लिया गया। वीजा रिफ्यूज होने के बाद ऑफिस में पहुंच कर तोड़फोड़ की गई और मारपीट की गई।

[ad_2]
जालंधर की चर्चित ट्रैवल एजेंसी में हमला,CCTV: आर्यन्स एकेडमी में युवकों ने स्टाफ पर बरसाई कुर्सियां; वीजा रिफ्यूज होने से थे गुस्सा – Jalandhar News

अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई सीरीज जीती:  दूसरा वनडे 177 रन से जीता, गुरबाज की सेंचुरी; राशिद को 5 विकेट Today Sports News

अफगानिस्तान ने पहली बार साउथ अफ्रीका से कोई सीरीज जीती: दूसरा वनडे 177 रन से जीता, गुरबाज की सेंचुरी; राशिद को 5 विकेट Today Sports News

Kenya court finds Meta can be sued over moderator layoffs Today World News

Kenya court finds Meta can be sued over moderator layoffs Today World News