in

जालंधर का युवक फ्रांस में लापता हुआ: इंग्लैड जाने की कोशिश में था, रास्ते में नाव पलटी; बाकी सभी बचा लिए गए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर का युवक फ्रांस में लापता हुआ:  इंग्लैड जाने की कोशिश में था, रास्ते में नाव पलटी; बाकी सभी बचा लिए गए – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाब में जालंधर के भटनूरा लुबाना गांव का 29 वर्षीय युवक अरविंदर सिंह इंग्लैंड जाने की कोशिश के दौरान लापता हो गया है। जानकारी के अनुसार अरविंदर लगभग 80 लोगों के उस समूह का हिस्सा था, जोकि 1 अक्तूबर को फ्रांस से नाव के जरिए इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश

.

परिवार के मुताबिक यह घटना उन्हें 2 अक्तूबर को तब पता चली जब कपूरथला के चौहाना गांव के एक युवक उसी नाव में सवार था, उसने उन्हें फोन कर बताया कि नाव डूबने के बाद सभी को बचा लिया गया, लेकिन अरविंदर का कोई पता नहीं चल पाया।

वर्क परमिट पर गया था पुर्तगाल

अरविंदर के छोटे भाई अशविंदर सिंह ने कहा- वह 18 मई को वर्क परमिट वीजा पर पुर्तगाल गया था और वहीं रहने वाला था। 5 सितंबर को उसकी बायोमेट्रिक प्रक्रिया भी पूरी हुई थी। लेकिन वहां कुछ युवकों से मिलने के बाद उसने इंग्लैंड पहुंचने का प्लान बना लिया।

पहले उन्होंने ट्रक के जरिए जाने की कोशिश की, पर ट्रक ड्राइवर ने मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने नाव से जाने की योजना बनाई। परिवार ने उसे ऐसा जोखिम भरा कदम न उठाने की सलाह दी थी। आखिरी बार अरविंदर ने 29 सितंबर को घर पर बात की थी और नाव से यात्रा करने की बात नहीं बताई थी। दो दिन बाद परिवार को पता चला कि वह उसी नाव में सवार था जो इंग्लिश चैनल में पलट गई थी।

आदमपुर से कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली।

विधायक कोटली केंद्र सरकार से कर रहे संपर्क की कोशिश

कपूरथला के चौहाना गांव के युवक ने परिवार से बताया था कि नाव में कुल पांच पंजाबी युवक थे, जिनमें से चार को बचा लिया गया, लेकिन अरविंदर लापता है। आदमपुर के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली ने कहा है कि वह इस मामले में राज्य और केंद्र सरकार से संपर्क करेंगे ताकि अरविंदर की तलाश में मदद मिल सके।

[ad_2]
जालंधर का युवक फ्रांस में लापता हुआ: इंग्लैड जाने की कोशिश में था, रास्ते में नाव पलटी; बाकी सभी बचा लिए गए – Jalandhar News

वर्ल्ड कप 2027 से पहले BCCI ने विराट और रोहित को दिया अल्टीमेटम! यह खबर पढ़ उड़ जाएंगे होश Today Sports News

वर्ल्ड कप 2027 से पहले BCCI ने विराट और रोहित को दिया अल्टीमेटम! यह खबर पढ़ उड़ जाएंगे होश Today Sports News

स्कोडा ऑक्टाविया-RS की बुकिंग शुरू, 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी:  लग्जरी सेडान में 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स Today Tech News

स्कोडा ऑक्टाविया-RS की बुकिंग शुरू, 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी: लग्जरी सेडान में 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स Today Tech News