in

जालंधर आएंगी बिग बॉस फेम शहनाज गिल: फैंस के साथ ईस्टबुड विलेज में होंगी रूबरू, नई फिल्म पर करेंगी बात, सलमान संग कर चुकीं काम – Jalandhar News Chandigarh News Updates

जालंधर आएंगी बिग बॉस फेम शहनाज गिल:  फैंस के साथ ईस्टबुड विलेज में होंगी रूबरू, नई फिल्म पर करेंगी बात, सलमान संग कर चुकीं काम – Jalandhar News Chandigarh News Updates

[ad_1]

पंजाबी और बालीवुड एक्टर्स शहनाज गिल जालंधर आ रही हैं। वह अपनी अपकमिंग फिल्म इक कुड़ी को लेकर ईस्टवुड विलेज में फैंस से रू-ब-रू होंगी। खुद इसकी जानकारी शहनाज गिल ने अपने एक्स अकाउंट पर दी। वीडियो पोस्ट कर शहनाज ने कहा कि जालंधर वासियो मैं आपसे मिलने क

.

पंजाबी अदाकारा शहनाज गिल। इक कुड़ी मूवी से ये प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं।

पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू इक कुड़ी फिल्म के जरिए शहनाज गिल पंजाबी फिल्म प्रोडक्शन में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के राइटर एंड डायरेक्टर अमरजीत सिंह हैं। फिल्म के ट्रेलर में शहनाज गिल सिंपल पंजाब कुड़ी के रोल में हैं जो शादी के लिए दूल्हे देख रही है। इसके अलावा इसमें प्यार और पंजाबी कॉमेडी का तड़का रहने का दावा है। पंजाबी की दिग्गज एक्टर्स निर्मल रिषी भी फिल्म की स्टारकास्ट में हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलेशनशिप की रही अफवाहें शहनाज गिल और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने एक था बिग बॉस में काम किया। इसके चलते दोनों के बीच रिलेशनशिप की अफवाहें भी फिल्म इंडस्ट्री में रहीं। हालांकि शहनाज ने कभी इस पर खुलकर नहीं बोला। बावजूद इसके वह सिद्धार्थ की फैमिली के साथ नजदीकियों में दिखीं। अपने बर्थ डे पर भी सिद्धार्थ की फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान शहनाज को स्विमिंग पूल में फेंकने का वीडियो काफी वायरल हुआ।

100 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम में काम शहनाज गिल हिंदी और पंजाबी की 100 से ज्यादा म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं। इनमें बड़े नाम शामिल हैं। बालीवुड सिंगर श्रेया घोषाल, बी पराक, दिलजीत दोसांझ, गैरी संधू, हनी सिंह जैसे सिंगर के गीतों में बतौर मॉडल काम कर चुकी हैं।

शहनाज गिल का फिल्मी करियर

  • सत श्री अकाल (2017)
  • काला शाह काला (2019)
  • हौसला रक्ख (2021)
  • किसी का भाई, किसी की जान (2021)
  • सिंह वर्सेज कौर (2025)
  • इक कुड़ी (2025)

जानें कौन हैं शहनाज गिल

  • निक नेम-सना
  • जन्म- 27 जनवरी 1994
  • बर्थ प्लेस-चंडीगढ़
  • स्कूलिंग-डलहौजी हिलटॉप स्कूल
  • ग्रेजुएशन- एलपीयू जालंधर
  • पेशा-मॉडल,एक्टर्स, सिंगर
  • पहचान- बिग बॉस-13

[ad_2]
जालंधर आएंगी बिग बॉस फेम शहनाज गिल: फैंस के साथ ईस्टबुड विलेज में होंगी रूबरू, नई फिल्म पर करेंगी बात, सलमान संग कर चुकीं काम – Jalandhar News

80 rescued after mine collapses in Dominican Republic, no injury or death reported Today World News

80 rescued after mine collapses in Dominican Republic, no injury or death reported Today World News

Trump says Hamas must disarm or be disarmed, perhaps violently Today World News

Trump says Hamas must disarm or be disarmed, perhaps violently Today World News