in

जायसवाल-सुदर्शन का पचासा, ऋषभ पंत चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन Today Sports News

जायसवाल-सुदर्शन का पचासा, ऋषभ पंत चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन Today Sports News

[ad_1]

चौथे टेस्ट में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं. पहले दिन स्टंप्स तक रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ा रहे हैं, जिनके बीच 29 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. पहले दिन का सबसे बड़ा हाइलाइट ऋषभ पंत की चोट रही, जो 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे. जडेजा और ठाकुर, दोनों अभी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया था. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाते हुए 94 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. राहुल सेट हो चुके थे, लेकिन 46 के स्कोर पर स्लिप में कैच थमा बैठे. दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने पचासा ठोका, लेकिन 58 रन बनाकर आउट हो गए.

चौथे टेस्ट में करुण नायर की जगह नंबर-3 पर बैटिंग कर रहे साई सुदर्शन ने आखिरकार बैट से रंग जमाया. सुदर्शन ने बेहद धीमी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 151 गेंदों में 61 रन बनाए. उनके आउट होने के समय भारत का स्कोर 235/4 था. बताते चलें कि उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल कोई कमाल नहीं कर पाए, जो गेंद को खाली छोड़ने के चक्कर में LBW आउट हो गए. गिल ने सिर्फ 12 रन बनाए.

ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट

ऋषभ पंत बढ़िया बैटिंग कर रहे थे, लेकिन पारी के 68वें ओवर में रिवर्स स्वीप खेलते समय गेंद उनके दायें पैर पर जा लगी थी. गेंद लगने के प्रभाव से पंत का पैर सूज गया था और उससे थोड़ा खून भी निकला. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. बताते चलें कि फिट होने पर पंत दूसरे दिन बैटिंग करने वापस आ सकते हैं.

रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर, दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 19 रन बना लिए हैं और उनकी पार्टनरशिप 29 रनों की हो गई है. इंग्लैंड की ओर से पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए, जो अब तक दो भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: 51 सालों में पहली बार, मैनचेस्टर में अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

[ad_2]
जायसवाल-सुदर्शन का पचासा, ऋषभ पंत चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट, भारत ने पहले दिन बनाए 264 रन

Natco Pharma to acquire stake in South African firm Adcock Ingram for ₹2,000 crore  Business News & Hub

Natco Pharma to acquire stake in South African firm Adcock Ingram for ₹2,000 crore  Business News & Hub

U.K. launches first sanctions in new strategy to deter migrant crossings Today World News

U.K. launches first sanctions in new strategy to deter migrant crossings Today World News