in

जापान घूमने से लेकर बाईक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम Today Tech News

जापान घूमने से लेकर बाईक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम Today Tech News

[ad_1]

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन 17 सीरीज लॉन्च हो गई है. इस बार आईफोन की शुरुआती कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत मे आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये रखी गई है. वहीं अगर प्रो मैक्स मॉडल के 2TB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत दो लाख से भी ज्यादा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आईफोन 17 की शुरुआती कीमत यानी 82,900 रुपये में आप और क्या-क्या कर सकते हैं.

टोक्यो घूमकर आ सकते हैं

आईफोन 17 खरीदने में आप जितना पैसा देने वाले हैं, उतनी कीमत में आप दुनिया के सबसे साफ और सुंदर शहरों में एक टोक्यो में घूमकर आ सकते हैं. दिल्ली से टोक्यो आने-जाने का किराया लगभग 55,000 रुपये रहेगा. बाकी पैसों से आप शॉपिंग और भोजन का आनंद ले सकते हैं.

बैंकॉक ट्रिप पड़ेगी सस्ती

अगर आप बैंकॉक घूमकर आना चाहते हैं तो यह ट्रिप आईफोन 17 की कीमत से सस्ती पड़ेगी. दिल्ली से बैंकॉक तक की आने-जाने की फ्लाइट का किराया 20,000-25,000 रुपये के बीच आएगा. 

लैपटॉप और टैब दोनों आ जाएंगे

आईफोन 17 की कीमत में आप एक लैपटॉप और टैब दोनों खरीद सकते हैं. कुछ ही दिनों में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल आने वाली है. इसमें लैपटॉप और टैब पर अच्छे ऑफर मिलेंगे.

सोने की रिंग

आईफोन 17 की 82,900 रुपये की कीमत में आप लगभग 7 ग्राम तक की रिंग समेत सोने की कोई भी ज्वैलरी खरीद सकते हैं. खर्च की जगह यह एक सुरक्षित निवेश बन जाएगा.

स्कूटी भी पड़ेगी सस्ती

आईफोन 17 की कीमत में आप अपने या अपनी फैमिली के लिए स्कूटी खरीद सकते हैं. इससे आने-जाने की टेंशन दूर हो जाएगी. अगर आप स्कूल-कॉलेज में पढ़ते हैं तो यह आपके खूब काम आएगी. 

गेमिंग का पूरा सेटअप

अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो आईफोन 17 की कीमत में गेमिंग का पूरा सेटअप खरीद सकते हैं. इस सेटअप में आप PS5, गेमिंग मॉनिटर और एक्सेसरीज आसानी से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-

Microsoft के यूज़र हो जाएं सावधान, सरकार ने किया अलर्ट, जल्दी से जल्दी कर लें यह काम

[ad_2]
जापान घूमने से लेकर बाईक खरीदने तक, आईफोन 17 की कीमत में हो सकते हैं ये कई काम

Ambala News: शरीर में गांठ की अनदेखी महिलाओं को दे रही कैंसर का घाव Latest Haryana News

Ambala News: शरीर में गांठ की अनदेखी महिलाओं को दे रही कैंसर का घाव Latest Haryana News

सिवानी में सिवानी स्पेशल स्टाफ टीम ने 23 मुकदमों में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार किया Latest Haryana News

सिवानी में सिवानी स्पेशल स्टाफ टीम ने 23 मुकदमों में वांछित दो बदमाश गिरफ्तार किया Latest Haryana News