[ad_1]
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन के मालिकाना हक वाली सिंगापुर बेस्ड वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड, जापान की डिजिटल पेमेंट कंपनी PayPay कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। पेटीएम ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसके बारे में जानकारी दी।
हालांकि, वन 97 कम्युनिकेशन सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड अपनी हिस्सेदारी कितने में बेच रही है, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग उस रिपोर्ट के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि वन 97 कम्युनिकेशन, PayPay कॉर्प में अपनी हिस्सेदारी सॉफ्टबैंक को 250 मिलियन डॉलर (2,000 करोड़ रुपए) में बेचने की डील को अंतिम रूप देने के करीब है।
इस डील से कंपनी का कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस बढ़ेगा
पेटीएम ने कहा कि One 97 कम्युनिकेशंस सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड ने 6 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग में स्टॉक एक्विजिशन राइट्स को बेचने को मंजूरी दी। कंपनी ने कहा कि इस डील से उसका कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस बढ़ेगा। हालांकि, कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितना कंसोलिडेटेड कैश बैलेंस बढ़ेगा।
अगस्त में पेटीएम ने मूवी टिकटिंग बिजनेस को बेचा था
इससे पहले भारत ने पेटीएम ने अपना मूवी टिकटिंग बिजनेस 21 अगस्त 2024 को ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को बेच दिया था। यह डील 2,048 करोड़ रुपए में हुई थी। इस डील के तहत पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस की सहायक कंपनियां ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को जोमैटो को ट्रांसफर कर दिया गया है।
2018 में हुई थी पेटीएम और PayPay कॉर्प की पार्टनरशिप
पेटीएम और PayPay कॉर्प की पार्टनरशिप 2018 से है, जब दोनों ने कैशलेस पेमेंट सर्विस शुरू की थी। तब पेटीएम ने पेपे में 5.4% हिस्सेदारी रखी थी और उसे तकनीकी सहायता दी। सॉफ्टबैंक ने पहले पेटीएम में बड़ी हिस्सेदारी रखी थी, लेकिन 2024 में उसने इसे घटा दिया। पेटीएम अब अपनी बैंकिंग और फिनटेक सर्विस को मजबूत करने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग कर रही है, जिसमें कर्मचारियों की लागत कम करना और लोन बिजनेस को सुधारना शामिल है।
पेटीएम को दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा।
मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने 22 अक्टूबर को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए थे।
सालाना अधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 34% घटा
Q2FY25 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 34% घटकर ₹2,519 करोड़ से ₹1,660 करोड़ रह गया।
2009 में हुई थी पेटीएम की शुरुआत
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अगस्त 2009 में पेटीएम पेमेंट ऐप को लॉन्च किया था। इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा है। अभी देश में पेटीएम के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं। पेटीएम का मार्केट कैप करीब 28 हजार करोड़ रुपए है।
[ad_2]
जापान की PayPay में अपनी हिस्सेदारी बेच रही पेटीएम: 2018 में दोनों कंपनियों हुई थी पार्टनरशिप, इसी साल अगस्त में बेचा था मूवी टिकटिंग बिजनेस