in

जापान ओपन: सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में: सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी सिम यू-जिन ने 21-15 , 21-14 से हराया Today Sports News

जापान ओपन: सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में:  सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी सिम यू-जिन ने 21-15 , 21-14 से हराया Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Japan Open Badminton 2025 Update; Chirag Satwik PV Sindhu | Tokyo

29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी कि डोंग-जू और कांग मिन ह्युक को 21-18, 21-10 से हराया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी और लक्ष्य सेन टोक्यो में खेले जा रहे जापान ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के राउंड-16 में पहुंच गए हैं। वहीं,पीवी सिंधु पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।

दोनों ही गेम में भारतीय जोड़ी हावी रही बुधवार मेंस डबल्स के खेले गए मैच में कि डोंग-जू और कांग मिन ह्युक की जोड़ी को 21-18 21-10 से हरा कर अगले राउंड में अपना स्थान पक्का किया।

यह मैच 40 मिनट तक चला। दोनों ही गेम में रेड्‌डी और शेट्‌टी की जोड़ी कोरियाई खिलाड़ियों पर हावी रही।

लक्ष्य सेन ने वांग जिनसेंग अगले राउंड में पहुंचे लक्ष्य सेन ने पहले राउंड में चीनी खिलाड़ी वांग जिनसेंग को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने चीनी खिलाड़ी को 21-11, 21-18 से हराया।

लक्ष्य सेन ने वांग जिनसेंग को 21-11, 21-18 से हराया।

लक्ष्य सेन ने वांग जिनसेंग को 21-11, 21-18 से हराया।

पीवी सिंधु को सिम यू-जिन ने हराया विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी सिम यू-जिन से पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा।

37 मिनट तक चले इस मैच में दोनों ही गेम में कोरियाई खिलाड़ी हावी रहीं। उन्होंने पहले गेम में 21-15 और दूसरे में 21-14 से हराया।

विमेंस डबल्स में हार वहीं विमेंस डबल्स रुतपर्णा पांडा और श्वेतपर्णा पांडा की जोड़ी मंगलवार को शुरुआती दौर में ही जापान की कोकोना इशिकावा और मायको कावाज़ोई से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई।

______________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सिराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया:कुछ मैच आपके साथ रहते हैं, नतीजे के लिए नहीं, बल्कि जो वे सिखाते हैं, उसके लिए

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपनी चुप्पी तोड़ी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जापान ओपन: सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन प्री-क्वार्टर फाइनल में: सिंधु को कोरियाई खिलाड़ी सिम यू-जिन ने 21-15 , 21-14 से हराया

Two BSF personnel injured in attack by suspected cattle smugglers in Meghalaya Today World News

Two BSF personnel injured in attack by suspected cattle smugglers in Meghalaya Today World News

फतेहाबाद से श्री चिंतपूर्णी दरबार तक पदयात्रा शुरू  Haryana Circle News

फतेहाबाद से श्री चिंतपूर्णी दरबार तक पदयात्रा शुरू Haryana Circle News