in

जान्हवी कपूर की तरह बनाना चाहते हैं मदुरै बन बटर टोस्ट, जान लें रेसिपी Health Updates

जान्हवी कपूर की तरह बनाना चाहते हैं मदुरै बन बटर टोस्ट, जान लें रेसिपी Health Updates

[ad_1]

Madurai Bun Butter Toast Recipe : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपने स्टाइलिश लुक्स और फिटनेस से फैंस को काफी इंस्पायर करती हैं. उन्हें वर्कआउट करना बेहद पसंद है. अक्सर उनका वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर आता रहता है. हाल ही में एक्ट्रेस को एक डिश को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनकी प्लेट में मदुरै बन बटर टोस्ट (Madurai Bun Butter Toast) था, वो भी बुगी ट्विस्ट के साथ.

ये डिश जान्हवी की फेवरेट है. वह अक्सर ही इसका लुत्फ उठाया करती हैं. अगर आपने अभी तक इस मदुरै स्टेपल की प्लेट नहीं चखी है, तो यहां जानिए इसे घर में कैसे बनाया जा सकता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है.

यह भी पढ़ें: किडनी खराब होने पर रात के वक्त शरीर पर दिखते हैं ये लक्षण

मदुरै बन बटर टोस्ट की सामग्री

मक्खन- जितना आप चाहें

नारियल चीनी- मिठास के अनुसार

मदुरै बन बटर टोस्ट बनाने का तरीका

1. सबसे पहले बन को आधा काट लें.

2. बन के दोनों हिस्सों के अंदर, ऊपर और  नीचे दोनों तरफ थोड़ा मक्खन फैला दें.

3. नारियल चीनी की लेयर, गैप में और ऊपर दोनों ओर लगाएं.

4. अब इसे एक पैन में डालें और दोनों तरफ से मक्खन लगाकर ब्राउन कर लें.

5. जब ब्रेड का रंग बदलने लगे तो बन के चारों ओर दूध डालें और आंच तेज कर दें.

6. मक्खन और चीनी लगे बन को उबलते दूध को तब तक सोखने दें जब तक पैन से लिक्विड पूरी तरह से गायब न हो जाए.

7. अब आपका मदुरै बन बटर टोस्ट बनकर तैयार है.


जान्हवी कपूर की तरह सजाएं प्लेट

जान्हवी के बुगी ट्विस्ट के लिए उनके शेयर किए डिश शॉट में मदुरै बन बटर टोस्ट को कुछ ताजी क्रीम के साथ मिलाया गया था, जिसके ऊपर फ्रूट्स के कुछ स्लाइस डाले गए थे. आप भी ऐसा कर अपने ब्रेकफास्ट को ज्यादा टेस्टी और हेल्दी बना सकते हैं. सुबह के ब्रेकफास्ट में इसे खाना सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद हो सकता है. इस फूड से आप भी अपनी फिटनेस और हेल्थ को मेंटेन कर सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें: इंफेक्शन को दूर रखती है दूध के साथ पी जाने वाली ये चीज, ये है तरीका

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



[ad_2]
जान्हवी कपूर की तरह बनाना चाहते हैं मदुरै बन बटर टोस्ट, जान लें रेसिपी

Jind News: 21 फरवरी को 217 अधिवक्ता करेंगे प्रधान, उपप्रधान, सचिव व सहसचिव का चयन  haryanacircle.com

Jind News: 21 फरवरी को 217 अधिवक्ता करेंगे प्रधान, उपप्रधान, सचिव व सहसचिव का चयन haryanacircle.com

Jind News: लक्ष्मी ने एनएमएमएस परीक्षा में जिले भर में पाया प्रथम स्थान  haryanacircle.com

Jind News: लक्ष्मी ने एनएमएमएस परीक्षा में जिले भर में पाया प्रथम स्थान haryanacircle.com