in

जाने माने कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News

जाने माने कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. जाने माने कवि, लेखक, पत्रकार, और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का निधन हो गया है. मशहूर कवि प्रीतिश नंदी के निधन से सितारों के बीच शोक की लहर दौड रही है. एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, प्रीतीश नंदी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी है.

अनुपम खेर ने प्रीतिश नंदी के इस दुनिया से जाने के बाद एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक प्रितिश नंदी के निधन का जानकर बहुत दुख और स्तब्ध हूं. वो अद्भुत कवि, लेखक, फिल्मकार और एक बहादुर संपादक / पत्रकार थे. मेरे शुरुआती दिनों में वह मेरे लिए सपोर्ट सिस्टम और ताकत के महान स्रोत बने थे. हमने बहुत सारी चीजें शेयर की है.

मुनमुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड डेब्यू के लिए कसी कमर, ‘बिजली का लट्टू’ में मिला आइटम नंबर, धमाकेदार होगा डांस

अनुपम खेर ने जाहिर किया दुख
अनुपम खेर का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक्टर ने आगे लिखा, ‘हमारे बीच बहुत सी चीजें कॉमन थीं. वह निडर इंसानों में से एक थे. हमेशा बड़े दिल और बड़े सपने देखा करते थे. मुझे भी उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है. हाल के दिनों में हमारी मुलाकातें कम हो गई थीं, लेकिन कभी हम साथ में खूब समय बिताया करते थे. एक यादगार पर जब उन्होनवे मुझे सरप्राइज देते हुए फिल्मफेयर और सबसे खास, द इलस्ट्रेटेड वीकली के कवर पर जगह दी.मैं उन्हें कभी नहीं भुला पाऊंगा.’

anupampkher

कौन थे प्रीतिश नंदीप्री? 
प्रीतिश नंदी एक कवि, लेखक, पत्रकार, फिल्म निर्माता और संपादक के तौर पर पहचाने जाते थे. 15 जनवरी 1951 में जन्मे प्रीतिश नंदी ने अपनी पत्रकारिता के जरिए समाज की सच्चाई को उजागर करने का काम किया. वह ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे. वह अपने खुले विचारों के लिए मशहूर थे. साहित्य और पत्रकारिता के अलावा, उन्हें फिल्म निर्माण में भी महारथ हासिल था.

बता दें कि अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई यादगार फिल्मों का निर्माण किया है. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका था. उनकी कंपनी प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस ने भारत में मल्टीप्लेक्स फिल्म शैली का नेतृत्व किया था.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

[ad_2]
जाने माने कवि, फिल्मकार और लेखक प्रीतिश नंदी का निधन, 73 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि

S25 स्मार्टफोन सीरीज नेक्स्ट जेनरेशन AI फीचर्स के साथ आएगी:  सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्चिंग इवेंट 22 जनवरी को होगा, बुकिंग शुरू Today Tech News

S25 स्मार्टफोन सीरीज नेक्स्ट जेनरेशन AI फीचर्स के साथ आएगी: सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्चिंग इवेंट 22 जनवरी को होगा, बुकिंग शुरू Today Tech News

तलाक की खबरों के बीच वाइफ धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, फोड़ दिया बम Today Sports News

तलाक की खबरों के बीच वाइफ धनश्री वर्मा ने तोड़ी चुप्पी, फोड़ दिया बम Today Sports News