[ad_1]
Shri Thanedar Reaction Over Bangladesh Hindus Situation
वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस (संसद) में भारतीय मूल के सदस्य श्री थानेदार ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि संसद इस मामले पर कार्रवाई करे। थानेदार ने अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में कहा, ‘‘बहुसंख्यक भीड़ ने हिंदू मंदिरों, हिंदू देवी-देवताओं और शांतिपूर्वक अपने धर्म का पालन करने वाले हिंदुओं को बर्बाद कर दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि अमेरिकी कांग्रेस और अमेरिकी सरकार कार्रवाई करे।
‘बंद हो हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार’
श्री थानेदार ने कहा कि, हमें अपने पास मौजूद हर संभव उपाय का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने के लिए करना होगा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ इस तरह के अत्याचार तुरंत बंद हो जाएं।’’ थानेदार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद से दक्षिण एशियाई देश में हिंदुओं के खिलाफ कथित हिंसा का मुद्दा लगातार उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘1971 में जब बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली थी, तब से कई बार अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले हुए हैं। हाल ही में, हमने एक हिंदू पुजारी को गिरफ्तार होते और उसके वकील की हत्या होते देखा है।’’

Bangladesh Hindus Protest
बांग्लादेश की स्थिति पर है बाइडेन की नजर
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन बांग्लादेश की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और अमेरिका देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को जवाबदेह ठहराएगा। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने सीनेट की विदेश संबंध मामलों की समिति के सदस्यों से आग्रह किया है कि वो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर ध्यान दें। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
फोन चलाने से रोका तो AI ने दी खतरनाक सलाह, लड़के से कहा ‘मां-बाप का कत्ल कर दो’
ChatGPT पर सवाल उठाने वाले भारतीय रिसर्चर की मौत, फ्लैट में मिला शव; जानें एलन मस्क ने क्या कहा
[ad_2]
जानें किसने कहा ‘अमेरिकी संसद की ओर से बांग्लादेश पर कार्रवाई करने का समय आ गया है’ – India TV Hindi



