in

जानिए भारत के मुकाबले अमेरिका और दुबई में कितना सस्ता बिकेगा यह आईफोन Today Tech News

जानिए भारत के मुकाबले अमेरिका और दुबई में कितना सस्ता बिकेगा यह आईफोन Today Tech News

[ad_1]

iPhone 16 Cheapest Price Country: 9 सितंबर 2024 को एप्पल ने अमेरिका के कैलिफॉर्निया में अपना एनुअल इवेंट आयोजित किया है. इस इवेंट में कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसका इंतजार पूरी दुनिया के आईफोन लवर्स कर रहे थे.एप्पल ने इस साल अपनी नई आईफोन सीरीज में कुल 4 आईफोन्स को लॉन्च किया है. इनमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. 

किस देश में सबसे सस्ता मिलेगा iPhone 16?

कंपनी ने अपने इन नए आईफोन्स में बड़ी स्क्रीन, A18 और A18 Pro चिपसेट, iOS 18, एप्पल इंटेलीजेंस और बेहतर कैमरा क्वालिटी समेत कई खास फीचर्स शामिल किए हैं, जो न सिर्फ यूज़र्स के अनुभव में बदलाव लाएगा, बल्कि आईफोन के एक नए युग की शुरुआत भी करेगा. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस आईफोन सीरीज को एक नए युग की शुरुआत भी बताया है.

आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल्स की कीमत के बारे में बताते हैं. हम नए आईफोन्स की भारतीय कीमत की तुलना अन्य देशों की कीमत से करेंगे और आपको बताएंगे कि सबसे सस्ता आईफोन 16 किस देश में बिकेगा.

भारत में कीमत

iPhone 16 – शुरुआती कीमत 79,900 रुपये

iPhone 16 Plus – शुरुआती कीमत 89,900 रुपये

iPhone 16 Pro – शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये

iPhone 16 Pro Plus – शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये

जापान में कीमत

iPhone 16 – शुरुआती कीमत JPY 124,800 (लगभग 73,300 रुपये)

iPhone 16 Plus – शुरुआती कीमत JPY 139,800 (लगभग 82,000 रुपये)

iPhone 16 Pro – शुरुआती कीमत JPY 159,800 (लगभग 94,000 रुपये)

iPhone 16 Pro Max – शुरुआती कीमत JPY 189,800 (लगभग 1,11,000 रुपये)

यूएआई में कीमत

iPhone 16 – शुरुआती कीमत AED 3,399 (लगभग 78,000 रुपये)

iPhone 16 Plus – शुरुआती कीमत AED 3,799 (लगभग 87,000 रुपये)

iPhone 16 Pro – शुरुआती कीमत AED 4,299 (लगभग 98,000 रुपये)

iPhone 16 Pro Max – शुरुआती कीमत AED 5,099 (लगभग 1,17,000 रुपये)

यूके में कीमत

iPhone 16 – शुरुआती कीमत GBP 799 (लगभग 87,000 रुपये)

iPhone 16 Plus – शुरुआती कीमत GBP 899 (लगभग 99,000 रुपये)

iPhone 16 Pro – शुरुआती कीमत GBP 999 (लगभग 1,10,000 रुपये)

iPhone 16 Pro Max- शुरुआती कीमत GBP 1,199 (लगभग 1,32,000 रुपये)

यूएसए (अमेरिका) में कीमत

iPhone 16 – शुरुआती कीमत $799 (लगभग 67,000 रुपये)

iPhone 16 Plus – शुरुआती कीमत $899 (लगभग 75,000 रुपये)

iPhone 16 Pro – शुरुआती कीमत $999 (लगभग 84,000 रुपये)

iPhone 16 Pro Max – शुरुआती कीमत $1,199 (लगभग 1,01,000 रुपये)

इन पांच देशों में आईफोन 16 के सभी मॉडल्स की कीमत की तुलना करें तो अमेरिका में आईफोन 16 सीरीज की कीमत सबसे कम है और भारत में आईफोन 16 सीरीज की कीमत सबसे ज्यादा है.  हालांकि, अलग-अलग देशों में आईफोन 16 सीरीज की कीमत के अलग होने के कई कारण हो सकते हैं:

मूल्य अंतर के कारण

iPhone 16 की कीमतों में अंतर के कई कारण हो सकते हैं. जैसे:

कर और शुल्क: विभिन्न देशों में आयात शुल्क और कर (टैक्स) अलग-अलग होते हैं, जिससे कीमतों में अंतर आता है.

मुद्रा विनिमय दर: मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव भी कीमतों को प्रभावित करती हैं.

स्थानीय बाजार की स्थिति: प्रत्येक देश में बाजार की स्थिति और कंप्टीशन भी ऐसे उत्पादों की कीमतों को प्रभावित करती है.

यह भी पढ़ें: 

Apple Event 2024 Highlights: iPhone 16 सीरीज समेत कुल 9 प्रोडक्ट्स हुए लॉन्च, जानें सबकी कीमत और फीचर्स

[ad_2]
जानिए भारत के मुकाबले अमेरिका और दुबई में कितना सस्ता बिकेगा यह आईफोन

AFG vs NZ टेस्ट मैच शुरू होना किसी आश्चर्य से कम नहीं, जानिए कैसा रहेगा नोएडा का मौसम – India TV Hindi Today Sports News

AFG vs NZ टेस्ट मैच शुरू होना किसी आश्चर्य से कम नहीं, जानिए कैसा रहेगा नोएडा का मौसम – India TV Hindi Today Sports News

बांग्लादेश में जारी रहेंगी भारत की वित्तपोषित परियोजनाएं, जानें बड़ी बात – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में जारी रहेंगी भारत की वित्तपोषित परियोजनाएं, जानें बड़ी बात – India TV Hindi Today World News