[ad_1]
खुला पड़ा नाला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहर में खुले नाले के चलते हो रहे हादसों से निगम अधिकारी सबक नहीं ले रहे हैं। मुख्य सड़कों के किनारे खुले नाले में गिरकर न केवल राहगीर बल्कि बेसहारा पशु भी हादसे का शिकार हो रहे हैं। कई स्थानों पर बने नालों को नगर निगम ने खुला छोड़ दिया है। बरसात के समय सड़कों पर जलभराव होने से नाले दिखाई नहीं देते और लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
बीके चौक पर मौजूद नाले से हादसे का खतरा बना हुआ है। यहां सड़क से लगते नाले के ऊपर ना तो कोई स्लैब रखी गई है और ना ही तारों की कोई फेसिंग की गई है। जबकि यहां नगर निगम कार्यालय और जिला नागरिक अस्पताल मौजूद है। यहां से वरिष्ठ अधिकारियों का आना जाना होता है। यह चौक जिले का सबसे व्यस्त चौक है। बामन चौक पर खुले नाले में कई व्यक्ति गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। यहां नाला चारों ओर से खुला है। लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। स्थानीय निवासी नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर नाले की फेंसिंग की मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इसके अलावा नीलम चौक पर एसबीआई बैंक और सिनेमा होल के सामने नाले खुले हुए हैं। यहां हर रोज हजारों लोगों का आना जाना होता है। यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नीलम सिनेमा के पास खुले नाले में कई बार राहगीर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। इसके बाद भी निगम अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। हालांकि, नगर निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास खुले नालों का दौरा कर नगर निगम कर्मचारियों को इन्हें ढकने का आदेश दे चुकी है। लेकिन जमीनी स्तर पर काम होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।
विधायक ने विधानसभा में उठाया था खुले नालों का मुद्दा
28 दिसंबर 2022 को एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने खुले नालों का मुद्दा उठाया था। उस दौरान उन्होंने विधानसभा में नाले में गिरने से हुई लोगों की मौत का आंकड़ा भी बताया था। यही नहीं नवंबर 2022 में एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने से 11 साल के बच्चे की मौत का मामला काफी चर्चा में रहा था। उस दौरान निगम अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
हादसों का आंकड़ा
– 1 अगस्त 2024 को बल्लभगढ़ होटल में खाना खाने आए एक 22 वर्षीय युवक प्रिंस की नाले में गिरने से मौत हो गई थी। स्थानीय लोग उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहे।
– 10 अगस्त 2024 को एनआईटी- 2 में पंचकुईया के पास बने नाले में एक व्यक्ति बाइक सहित गिर गया। लोगों ने व्यक्ति की जान बचाई। वह घायल हो गया था।
– 1 सितंबर 2023- एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन के पास एक महिला हाईवे पर खुले नाले में गिरकर चोटिल हो गई। महिला सुबह अपनी जॉब पर जा रही थी।
– 30 अगस्त 2023- रात के समय दिल्ली से फरीदाबाद आ रहा एक युवक सेक्टर – 8 के पास खुले नाले में कार सहित गिर गया। रोड सेफ्टी ऑफिसर पंकज लंबा ने युवक को नाले से बाहर निकलकर उसकी जान बचाई।
– 6 नवंबर 2022- रात के समय दुकान पर जा रहे 11 साल के बच्चे की एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने से मौत हो गई थी।
सभी नालों को नगर निगम नहीं ढक सकता है। क्योंकि नालों को ढकने के बाद उस पर रेहड़ी पटरी वाले अतिक्रमण कर लेते हैं। जिन्हें बाद में हटाना मुश्किल हो जाता है। अभी कुछ नालों का सफाई का काम चल रहा है। ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाके में खुले नालों को ढका जाएगा। -ओमबीर, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम।
[ad_2]
जानलेवा लापरवाही: चौक-चौराहों पर खुले नालों से हादसे का खतरा, वाहन चालक और राहगीर इनमें गिरकर हो रहे घायल