[ad_1]
Sunny Deol and Hema Malini: सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म ने 9.5 करोड़ की ओपनिंग की है. फिल्म को रिव्यूज बहुत अच्छे मिले हैं. आगे के दिनों में जाट को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने की उम्मीदें हैं. सनी के कुछ फैंस ट्रैक्टर और ट्रक में बैठकर फिल्म देखने जाते हुए नजर आए.
क्या बोलीं हेमा मालिनी?
अब सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी और सौतेली बहन ईशा देओल ने जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर रिएक्ट किया है. इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में हेमा मालिनी ने जाट की रिलीज को लेकर कहा, ‘मैंने सुना है कि फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है. बहुत अच्छा लग रहा है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है. धरम जी बहुत खुश हैं. मुझे लगता है कि फिल्म बहुत अच्छी है.’
वहीं ईशा देओल ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं. ये उनकी कड़ी मेहनत है. लोगों का प्यार है उनके लिए. मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है. उनके साथ हमेशा ऐसा होना चाहिए. ‘

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को Gopichand Malineni ने बनाया है. फिल्म पूरी तरह से साउथ मसाला एंटरटेनर है. सनी देओल अपने अंदाज में एक बार फिर दुश्मनों को मार गिराते नजर आ रहे हैं. फिल्म से उनका डायलॉग ‘सॉरी बोल’ वायरल हो गया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में हैं. रणदीप की भी हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में रणदीप और सनी के अलावा विनीत कुमार सिंह, सयामी खेर, जगपति बाबू और रम्या कृष्णन जैसे स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल लूट लिया है.
वहीं हेमा की बात करें तो हेमा धर्मेंद्र (सनी देओल के पिता) की दूसरी पत्नी हैं. धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी.
ये भी पढ़ें- चाहत खन्ना ने साउथ इंडस्ट्री के खोले काले राज, कहा- वहां कॉन्ट्रैक्ट में लिखा होता है आपको कॉम्प्रोमाइज….’
[ad_2]
जाट के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सनी देओल की सौतेली मां हेमा मालिनी ने किया रिएक्ट