[ad_1]
आदर्श महिला महाविद्यालय में जागरूकता रैली को रवाना करती प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल।
भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत तम्बाकू विरोधी प्रकोष्ठ की ओर से दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन प्राचार्य डॉ. अलका मित्तल के सानिध्य में किया गया।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में ही पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, नुक्कड़ नाटक, निबंध लेखन, विस्तार व्याख्यान, रैली एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता डॉ. वंदना ने कहा कि जागरूक रहकर ही समाज में जागरूकता लाई जा सकती है। मुख्य वक्ता ने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृति के नुकसान और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन की जरूरत है। विस्तार व्याख्यान के बाद शपथ समारोह में छात्राओं ने यह शपथ ली की, वह अपने जीवन में कभी भी धूम्रपान नहीं करेंगी। शिविर के दूसरे दिन छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में समझाया।
नुक्कड़ नाटक के बाद रैली निकाली गई। रैली के पीछे का मकसद लोगों में जागरूकता पैदा करना और तंबाकू मुक्त समाज बनाना था। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपू सैनी और सह-कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रितिका मौजूद रही।
[ad_2]
जागरूक रहकर ही समाज में लाई जा सकती है जागरूकता : डॉ. वंदना