{“_id”:”67c2027ac8fba442210c0084″,”slug”:”cancer-is-increasing-due-to-lack-of-awareness-dr-swarupa-rewari-news-c-198-1-rew1001-215874-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जागरूकता के अभाव से बढ़ रहा है कैंसर : डॉ. स्वरूपा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 05केएलपी कॉलेज में कैंसर जागरूकता सेमिनार कार्यक्रम में मु्ख्यातिथि का स्वागत करते कॉल – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जागरूकता के अभाव व गलत खानपान के कारण कैंसर फैल रहा है। यदि समय रहते लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहे तो शुरुआती दौर में ही कैंसर का इलाज संभव है। ये बातें केएलपी कॉलेज में गोल्डन लॉयनेस क्लब के सहयोग से आयोजित कैंसर जागरूकता सेमिनार में गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल की रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग की निदेशक व वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वरूपा मित्रा ने कहीं।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि क्लब की प्रधान ऊषा रुस्तगी रहीं जबकि अध्यक्षता प्राचार्या डॉक्टर कविता गुप्ता ने की। इस दौरान डॉ. स्वरूपा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार 30 से 50% कैंसर से होने वाली मौत जोखिम कारकों को बदलकर रोकी जा सकती है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर को रोका जा सकता है। संतुलित वजन बनाए रखना, नियमित व्यायाम करना, स्वस्थ आहार लेना, शराब का सेवन सीमित करना, संक्रमण से बचाव करना, तंबाकू का सेवन न करना कैंसर को रोकने में मदद कर सकता है।
उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, इसे यदि महिलाएं विवाह से पूर्व लगवा ले तो सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकता है। क्लब की प्रधान उषा रुस्तगी ने डॉक्टर स्वरूपा सहित सभी का स्वागत करते हुए क्लब द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। प्राचार्य डॉक्टर कविता गुप्ता ने आयोजन के लिए क्लब एवं डॉ. स्वरूपा मित्रा का आभार जताया। कार्यक्रम का कुशल संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ पारुल मित्तल ने किया। इस अवसर पर ललिता मित्तल, रत्ना गोयल, गीता त्यागी, जयमाला शर्मा, प्रेरणाडाटा, संगीता यादव, रितु शर्मा, विजयलक्ष्मी, प्रोफेसर महेंद्र सिंह सांभरिया, डॉ. रेखा शर्मा, डॉ. जया शर्मा, डॉ. मंजू गर्ग, साधना, जयबाला, संतोष शर्मा एवं क्लब के अन्य सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे।
[ad_2]
जागरूकता के अभाव से बढ़ रहा है कैंसर : डॉ. स्वरूपा