[ad_1]
बीती देर रात्रि जाखल में कड़ेल तिराहे के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक ट्रक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक यूनियन की दीवार से जा टकराया। इस घटना से ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक में सवार चालक सहित दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से चोटिल हो गए, जिन्हें जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए अग्रोहा रेफर कर दिया है। वहां पर दोनों की स्थिति में सुधार बताया गया है।
घटनाक्रम मुताबिक देर रात्रि करीब दो बजे पटियाला की तरफ़ से आ रहा ट्रक राजस्थान की तरफ़ जा रहा था, जबकि रास्ते में कड़ेल तिराहे के पास पहुंचने पर अचानक से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक में सवार व्यक्ति प्रिंस पुत्र जगदीश व मुकेश पुत्र सरवन कुमार, दोनों राजस्थान के सीकर जिला के रहने वाले है। ट्रक का टक्कर इतनी भयानक थी कि घटना के बाद ट्रक में सवार व्यक्तियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकलना पड़ा। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई है। वहीं ट्रक चालक मुकेश कुमार के पैर में भी अधिक चोट आने के कारण वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया है। डॉक्टर अंकित जैन ने बताया कि ट्रक में सवार घायल हुए व्यक्तियों को सुबह करीब तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई हैं।
इस हादसे की सूचना मिलते ही जाखल थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत दोनों व्यक्तियों को घायल अवस्था में जाखल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, वहीं इसकी सूचना मिलने पर जाखल ट्रक यूनियन के प्रधान बलकार सिंह सहित अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को ट्रक से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।
[ad_2]