in

जाखड़ का मुख्यमंत्री पर पलट वार: बोले- सीएम नहीं, केजरीवाल-सिसोदिया के आदेश हुए; पुलिस ने डाटा चोरी कहा, तो सभी मंत्री वही कहने लगे – Mohali News Chandigarh News Updates

जाखड़ का मुख्यमंत्री पर पलट वार:  बोले- सीएम नहीं, केजरीवाल-सिसोदिया के आदेश हुए; पुलिस ने डाटा चोरी कहा, तो सभी मंत्री वही कहने लगे – Mohali News Chandigarh News Updates

[ad_1]

मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से आज, शनिवार, की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दिया गया है। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पंजाब में लगाए जा रहे कैंपों के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रिपोर्ट मांगी है।

.

जाखड़ ने आरोप लगाए हैं कि सीएम भगवंत मान नहीं, उनके पीछे अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसोदिया के कहने पर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जबकि ये कार्य गरीबों की मदद के लिए उठाया गया था। आम आदमी की सरकार ना कुछ गरीबों के लिए करना चाहती है और ना ही किसी को करने देगी।

ये आरोप सिरे से गलत हैं कि भाजपा की तरफ से डाटा चोरी किया जा रहा था। पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि भाजपा का मकसद लोगों को केंद्र की तरफ से दी जा रही सुविधओं का लाभ कैसे उठाना है, की जानकारी देना था।

पुलिस के बाद मंत्री हुए गर्म

सुनील जाखड़ ने कहा कि पुलिस ने सरकार को डाटा चोरी होने व एफआईआर करने की बात कही। जिसके बाद सभी मंत्री अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा गर्म हो गए। सभी आरोप लगाने लगे कि डाटा चोरी हो रहा है।

पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

जाखड़ ने जानकारी दी कि पीएमओ, केंद्र सरकार और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नेताओं व कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की ज्यादती का गंभीरता से संज्ञान लेता है और इस मामले में भी रिपोर्ट मांगी गई है।

जाखड़ ने कहा कि हम डरने वाले नहीं है। सभी 117 हलकों में यह कैंप लगाएंगे। कल, रविवार को भी वह 10 जगहों पर कैंप लगाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए वह यह कैंप लगा रहे हैं, जिसमें आयुष्मान, किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, ई श्रम के अलावा अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत अब तक 56 हजार लोगों के कार्ड बनवा चुके हैं, जो राज्य सरकार की अनदेखी के कारण इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित थे।

[ad_2]
जाखड़ का मुख्यमंत्री पर पलट वार: बोले- सीएम नहीं, केजरीवाल-सिसोदिया के आदेश हुए; पुलिस ने डाटा चोरी कहा, तो सभी मंत्री वही कहने लगे – Mohali News

BCCI का निर्देश नहीं मानेगा साउथ जोन:  दलीप ट्रॉफी टीम में बदलाव नहीं किया, बोर्ड ने सिराज-राहुल जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को खिलाने को कहा था Today Sports News

BCCI का निर्देश नहीं मानेगा साउथ जोन: दलीप ट्रॉफी टीम में बदलाव नहीं किया, बोर्ड ने सिराज-राहुल जैसे इंटरनेशनल प्लेयर्स को खिलाने को कहा था Today Sports News

81वें बर्थडे पर सायरा बानो का X पर डेब्यू, पहले पोस्ट में लिखी दिल की बात, किया दिलीप कुमार को याद Latest Entertainment News

81वें बर्थडे पर सायरा बानो का X पर डेब्यू, पहले पोस्ट में लिखी दिल की बात, किया दिलीप कुमार को याद Latest Entertainment News