जहीर खान ने बताया किस नंबर पर बैटिंग करें पंड्या, बोले-द्रविड़ होंगे बहुत खुश


नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अफ्रीका को हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली. इस मैच में आवेश खान, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मैच के बाद भी इन खिलाड़ियों की खूब चर्चा हुई. दिनेश कार्तिक को उनके शानदार अर्धशतक के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. पंड्या ने भी 31 गेंदों में 46 रन की शानदार पारी खेली.

नंबर 4 पंड्या के लिए बेस्ट बैटिंग पोजीशन
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हार्दिक पंड्या के लिए 4 नंबर की पोजीशन को सबसे बेहतर मानते हैं. पंड्या के खेल को आईपीएल में जहीर ने करीब से देखा है और उनके खेल के हिसाब से जहीर 4 नंबर पर बैटिंग को सबसे बेहतर विकल्प मानते हैं. जहीर का मानना है कि पंड्या को भी 4 नंबर बैटिंग पोजीशन पसंद आएगी.

जहीर ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, ‘वो (हार्दिक) नंबर 4 होना पसंद करेंगे. उन्हें पता है कि टीम की जरूरत क्या है और कैसे उन्हें अपना गेम बदलना है. आईपीएल से दिख रहा है कि उन्हें चुनौती पसंद है. उन्हें जल्दबाजी नहीं है. अभी यही उनकी बल्लेबाजी की खूबसूरती है और ये मुझे पसंद है. एक बल्लेबाज के तौर पर आपको अगर ऐसा लगे कि आप नियंत्रण में हैं और जब चाहें तब गियर बदल सकते हैं, ऐसे में आपका विश्वास बढ़ता है.’ जहीर का मानना है कि ऐसा खिलाड़ी टीम को जरूरी संतुलन देता है और इससे राहुल द्रविड़ बहुत खुश होंगे.

आयरलैंड दौरे पर पंड्या को कप्तानी

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में पंड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2 टी-20 मैच खेलेगी.  सीरीज में भारत ने कई युवाओं को टीम में चुना है. टीम के सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट खेलेंगे. इसीलिए इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं नजर आएंगे.

Tags: Hardik Pandya, Ind vs sa, Rahul Dravid, Zaheer Khan

.


What do you think?

जनकल्याणकारी योजनाओं की सेवा प्रदायगी में हो सुधार: गहलोत

‘अग्निपथ’ के खिलाफ आरएलपी करेगी आंदोलन, हनुमान बेनीवाल ने कहा- जोधपुर से 27 जून को होगी शुरुआत