[ad_1]

सीएम योगी ने दिल्ली चुनाव में एक हैं तो सेफ है का नारा फिर से दिया है. इसको लेकर दिल्ली चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा तो गर्माएगा ही वहीं चुनाव में भाजपा को फायदा भी मिलने के चांसेस बढ़ जाएंगे.

चुनाव में सीएम योगी के आने से कहा जा रहा है कि जहां जहां पर सीएम योगी जाएंगे वहां वहां पर भाजपा की जीत तय होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते पांच राज्यों के चुनाव में सीएम योगी की रैलियों से पार्टी को भारी फायदा हुआ है.

बीते साल सीएम योगी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में टोटल 12 रैलियां की थीं, जिसमें से 11 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी और एक पर हार हुई थी. इस तरह राज्य में सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 92 फीसदी रहा है.

हरियाणा चुनाव में सीएम योगी ने कुल 14 रैलियां की थीं. यहां पर भाजपा को 9 सीटों पर जीत मिली थी. यहां पर सीएम योगी का स्ट्राइक रेट 64 फीसदी रहा.


झारखंड में 13 रैलियां की थीं, जिसमें से पांच पर भाजपा ने जीत हासिल की थी को वहीं आठ पर हार हुई थी. यहां पर स्ट्राइक रेट 38 फीसदी रहा.

ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला, जहां पर सीएम योगी ने चार रैलियां की थीं और चार की चार सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. यानी कि 100 फीसदी स्ट्राइक रेट. यूपी के उप चुनावों में 9 रैलियां की और 7 पर जीत मिली. यानी कि 78 फीसदी स्ट्राइक रेट.

दिल्ली में सीएम योगी की 14 रैलियां तय हैं. इसमें से 23 जनवरी को किराड़ी, करोल बाघ और जनकपुरी में जनसभा कर चुके हैं. अब 28 और 30 जनवरी को अन्य जगहों पर रैलियां करने वाले हैं.
Published at : 28 Jan 2025 05:46 PM (IST)
चुनाव 2025 फोटो गैलरी
चुनाव 2025 वेब स्टोरीज
[ad_2]
जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट