in

‘जहर उगलने’ पर काट दिया था इन नामी MPs का टिकट, क्या BJP देगी सेकेंड चांस? Politics & News

‘जहर उगलने’ पर काट दिया था इन नामी MPs का टिकट, क्या BJP देगी सेकेंड चांस? Politics & News

[ad_1]

Delhi Assembly Elections: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की छह सीटों पर पूर्व सांसदों के टिकट काटकर सभी को चौंका दिया था. उस समय उम्मीद जताई जा रही थी कि ये दांव बीजेपी पर उल्टा पड़ सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बीजेपी ने दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की.

लोकसभा चुनाव में भले ही दिल्ली की सातों सीटों पर बीजेपी का दबदबा दिखा हो लेकिन पार्टी के लिए विधानसभा चुनाव में इस प्रदर्शन को दोहराते हुए जीत हासिल करना अभी भी मुश्किल बना हुआ है. बीते दो दशकों से दिल्ली की सत्ता से बीजेपी की कोशिश साल 2025 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की होगी.

क्या है बीजेपी की रणनीति?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 में जिन सांसदों का टिकट काटा गया था, उन्हें बीजेपी दिल्ली के विधानसभा चुनाव 2025 में बतौर उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, परवेश वर्मा और मीनाक्षी लेखी से कहा गया है कि वो विधानसभा चुनावों के लिए अपनी कमर कस लें. हालांकि, पूर्व सांसद गौतम गंभीर, हंसराज हंस और डॉ. हर्षवर्धन को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

कहां से लड़ सकते हैं चुनाव?

सूत्रों की मानें तो रमेश बिधूड़ी को तुगलकाबाद या बदरपुर से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. मीनाक्षी लेखी को कस्तूरबा नगर या ग्रेटर कैलाश से तो परवेश वर्मा को मटियाला, नजफगढ़ या महरौली विधानसभा से चुनाव लड़ाया जा सकता है. 

किसको मिला था टिकट?

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में चांदनी चौक से डॉ. हर्षवर्धन की जगह प्रवीण खंडेलवाल, नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा की जगह कमलजीत सहरावत, पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर की जगह हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से हंसराज हंस की जगह योगेंद्र चंदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को मैदान में उतारा था. सिर्फ एक उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी ने सांसद मनोज तिवारी पर फिर से भरोसा जताया. 

ये भी पढ़ें: ‘सुरक्षा कानून के लिए बनेगी कमेटी’, स्वास्थ्य मंत्रालय ने डॉक्टरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील

[ad_2]
‘जहर उगलने’ पर काट दिया था इन नामी MPs का टिकट, क्या BJP देगी सेकेंड चांस?

#
मास्क लागकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं रिया, फिर हुईं ट्रोल Latest Entertainment News

मास्क लागकर रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं रिया, फिर हुईं ट्रोल Latest Entertainment News

Nissan to treble India, exports sales by FY26: Vatsa  Business News & Hub

Nissan to treble India, exports sales by FY26: Vatsa Business News & Hub