in

जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी – India TV Hindi Today Sports News

जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
जसप्रीत बुमराह: 200 टेस्ट विकेट पूरे करने के साथ लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी।

Jasprit Bumrah Record: जसप्रीत बुमराह के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है, जिसमें वह साल के आखिरी मुकाबले में टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे करने में कामयाब रहे। बुमराह ने इसी के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए, जिसमें वह इस आंकड़े के साथ सबसे कम औसत के साथ पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने 200वें टेस्ट विकेट के रूप में ट्रेविस हेड का विकेट हासिल किया जो उन्हें बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल में मिला। बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 200 विकेट पूरे करने वाले छठे तेज गेंदबाज भी बने वहीं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भी उन्होंने एक खास कारनामा 21वीं सदी में किया है।

बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक कई गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में योगदान दिया है, तो वहीं बुमराह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। घर से बाहर जसप्रीत बुमराह का गेंद से काफी बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है तो वहीं वह अब भारत के लिए घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट में विकेट लेने के मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ते हुए 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने अब तक 155 टेस्ट विकेट घर से बाहर हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर अनिल कुंबले का नाम शामिल है।

घर से बाहर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अनिल कुंबले – 269 विकेट
  • कपिल देव – 215 विकेट
  • जहीर खान – 207 विकेट
  • इशांत शर्मा – 207 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – 155 विकेट अब तक
  • मोहम्मद शमी – 154 विकेट

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज बने बुमराह

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ते हुए अब उसे अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में उनके खिलाफ कुल 74 विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किए हैं तो वहीं कपिल देव ने कुल 72 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा अनिल कुंबले के नाम 53 विकेट दर्ज हैं। बुमराह इसके अलावा सबसे कम मैचों में 200 विकेट हासिल करने वाले भारत के अश्विन के बाद दूसरे गेंदबाज भी हैं।

मेलबर्न के स्टेडियम में ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में साल 2000 के बाद या 21वीं सदी में जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले डेल स्टेन ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में मेलबर्न के मैदान पर खेले गए मुकाबले की दोनों पारियों में 5-5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बुमराह ने इस समय जारी मैच में पहली पारी में जहां 4 विकेट हासिल कर चुके हैं तो वहीं दूसरी पारी में भी उनके नाम 4 विकेट हैं।

कपिल देव बाद बुमराह इस मामले में बने दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

एक टेस्ट सीरीज में 5 बार किसी पारी में चार या उससे अधिक विकेट हासिल करने वाले जसप्रीत बुमराह अब भारत की तरफ से ये कारनामा करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिसमें उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव ने साल 1979-80 में पाकिस्तान के दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में किया था। इसके अलावा कपिल देव ने 2 बार जबकि इरफान पठान ने एक बार टेस्ट सीरीज में चार बार एक पारी में चार या उसे अधिक विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

ये भी पढ़ें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल की फील्डिंग बनी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित-कोहली का भी दिखा गुस्सा

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 5 साल बाद दिखा अनोखा नजारा, विकेट के लिए तरस गए गेंदबाज

Latest Cricket News



[ad_2]
जसप्रीत बुमराह ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी – India TV Hindi

गुर्जर महोत्सव में लगा है हरकेश नगर चौपाल, फ्री में करें नाश्ता Haryana News & Updates

गुर्जर महोत्सव में लगा है हरकेश नगर चौपाल, फ्री में करें नाश्ता Haryana News & Updates

क्या होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है…साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश – India TV Hindi Today World News

क्या होता है जब कोई पक्षी विमान से टकराता है…साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश – India TV Hindi Today World News