in

जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे नए टेस्ट कप्तान? सबसे बड़ी वजह का हुआ खुलासा Today Sports News

जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे नए टेस्ट कप्तान? सबसे बड़ी वजह का हुआ खुलासा Today Sports News

[ad_1]

Jasprit Bumrah Test Captain: रोहित शर्मा की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था. अब नया अपडेट सामने आया है कि जसप्रीत बुमराह ने खुद को नए कप्तान (India New Test Captain 2025) की दौड़ से बाहर कर लिया है. यह भी खुलासा हुआ है कि रोहित की रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत नया कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

इंग्लैंड के विख्यात मीडिया चैनल स्काई स्पोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान नहीं बनना चाहते हैं. इसका कारण यह बताया गया है कि वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहते हैं. याद दिला दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान आई चोट के कारण बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.

सभी 5 टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह

वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सारे 5 टेस्ट मैच खेलने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में चयनकर्ता कप्तानी के लिए ऐसे खिलाड़ी का चयन कर सकते हैं जो नियमित रूप से टीम में खेल सके. इसलिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत में से किसी एक के कप्तान बनने के काफी चांस लग रहे हैं. अटकलें हैं कि नए कप्तान को लेकर चयनकर्ताओं के बीच अगले सप्ताह मीटिंग हो सकती है. इन 2 नामों में से जिसे भी कप्तानी नहीं दी जाती है, उसे उपकप्तानी का रोल दिया जा सकता है.

रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी

इससे पहले न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक शुभमन गिल को टेस्ट में रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी घोषित किया जा सकता है और ऋषभ पंत उपकप्तान बन सकते हैं. बताते चलें कि गिल पहले ही भारत की ODI टीम के उपकप्तान बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

Mothers Day: सचिन-विराट ने इस अंदाज में मनाया मदर्स डे, कोहली ने वाइफ अनुष्का पर भी लुटाया प्यार; देखें इमोशनल फोटो

[ad_2]
जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे नए टेस्ट कप्तान? सबसे बड़ी वजह का हुआ खुलासा

Bank of Baroda में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹32,044 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स Business News & Hub

Bank of Baroda में जमा करें ₹2,00,000 और पाएं ₹32,044 का फिक्स ब्याज, जानें डिटेल्स Business News & Hub

सोना का गाना छोड़िए, अब चांदी काटने की बारी है, दुनियाभर के निवेशक सिल्वर मनी पर जता रहे भरोसा! Business News & Hub

सोना का गाना छोड़िए, अब चांदी काटने की बारी है, दुनियाभर के निवेशक सिल्वर मनी पर जता रहे भरोसा! Business News & Hub