[ad_1]
रोहतक। सुनो नहरों की पुकार संगठन के सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले और अपने अभियान जल संरक्षण से अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन का यह सराहनीय प्रयास है और जल संरक्षण समय की आवश्यकता है।
वहीं, नहरों की पुकार मिशन के मुख्य संरक्षक डॉ. जसमेर सिंह और संरक्षक दीपक छारा ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि दिल्ली बाईपास के नजदीक नहरों के पुलों पर जन जागरूकता अभियान तीन साल से चला रहे हैं। टीम के सदस्य प्रतिदिन नहरों पर खड़े होकर लोगों को जागरूक करते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है, बल्कि सिर्फ जल प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर डॉ जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नैनकवाल, अजय हुड्डा, डॉ रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह अहलावत, सतबीर छिकारा, वेदपाल नैन आदि समाजसेवी भी उपस्थित रहे।
[ad_2]
जल संरक्षण समय की आवश्यकता : भूपेंद्र सिंह हुड्डा



