in

जल्द 4G-5G यूनिवर्सल सिम लॉन्च करेगी BSNL:यह कंपनी के रिवाइवल का हिस्सा, देश में अभी इसके 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर Today Tech News

जल्द 4G-5G यूनिवर्सल सिम लॉन्च करेगी BSNL:यह कंपनी के रिवाइवल का हिस्सा, देश में अभी इसके 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दूरसंचार विभाग ने शनिवार 10 अगस्त को कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही 4G-5G रेडी यूनिवर्सल सिम (USIM) और ओवर-द-एयर (OTA) लॉन्च करेगी। इस सिम को यूजर्स कहीं भी एक्टिवेट कर सकेंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दूरसंचार विभाग ने कहा- 4G और 5G सर्विस के रोलआउट के बाद यूजर्स को बिना जॉग्रफिक रिस्ट्रिक्शन के अपना मोबाइल नंबर चुनने और सिम बदलने में मदद मिलेगी। BSNL ने इस सिम को पायरो होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है।

अभी BSNL के 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर

कंपनी यूजर
रिलायंस जियो 47.46 करोड़
भारती एयरटेल 27.01 करोड़
वोडा-आइडिया 12.72 करोड़
BSNL 2.16 करोड़

BSNL के रिवाइवल प्लान का हिस्सा है ये सिम
यूनिवर्सल 4G और 5G-रेडी सिम BSNL की रिवाइवल प्लान का हिस्सा है, जिसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल तीसरे रिवाइवल पैकेज में 89,047 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी थी।

इस पैकेज में इक्विटी इन्वेस्टमेंट के माध्यम से BSNL को 4G,5G स्पेक्ट्रम आवंटित करना और इसकी ऑथराइज कैपिटल को ₹1,50,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹2,10,000 करोड़ करना शामिल था।

कर्ज के संकट से जूझ रही है BSNL
पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम कंपनी BSNL पिछले कुछ समय से कर्ज के संकट से जूझ रही है। भारत सरकार ने अब तक तीन रिवाइवल पैकेज के माध्यम से कंपनी को सपोर्ट किया है।

साल 2019 में पहले रिवाइवल पैकेज में 69,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी, जिससे BSNL और MTNL में स्थिरिता आई थी। वहीं, साल 2022 में ₹1.64 लाख करोड़ के दूसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी। इस पैकेज में बैलेंस शीट को मजबूत करना और फाइबर नेटवर्क का एक्सपेंशन करना शामिल था।

एयरटेल और जियो से काफी पीछे है कंपनी
PM मोदी 6G नेटवर्क का रोडमैप लॉन्च कर चुके हैं। 2030 तक भारत में 6G सर्विस शुरू होने की उम्मीद है। इस मामले में BSNL काफी पीछे चल रहा है। कंपनी 4G के साथ 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जनवरी-2023 में यूनियन IT एंड टेलिकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि BSNL अपनी 5G सर्विस अप्रैल 2024 तक शुरू कर देगी। वहीं, एयरटेल और जियो ने भारत में अक्टूबर-2022 में 5G सर्विस लॉन्च की थी।

एक समय नंबर वन मोबाइल ऑपरेटर थी BSNL
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 19 अक्टूबर 2002 को लखनऊ से BSNL मोबाइल सर्विस की शुरुआत की थी। लॉन्च होने के मात्र 1-2 सालों में ये भारत की नंबर वन मोबाइल सर्विस बन चुकी थी। निजी ऑपरेटरों ने BSNL के लॉन्च के महीनों पहले मोबाइल सेवाएं शुरू कर दी थीं, लेकिन BSNL के ‘सेलवन’ ब्रांड की मांग काफी बढ़ गई थी।

जब BSNL की सर्विसेज की शुरुआत हुई, उस वक्त प्राइवेट ऑपरेटर 16 रुपए प्रति मिनट कॉल के अलावा 8 रुपए प्रति मिनट इनकमिंग के भी पैसे चार्ज करते थे। BSNL ने इनकमिंग को फ्री किया और आउटगोइंग कॉल्स की कीमत डेढ़ रुपए तक हो गई। 2002-2005 का ये वक्त BSNL का सुनहरा दौर था। हर कोई BSNL का सिम चाहता था। इसके लिए 3-7 किलोमीटर लंबी लाइनें लगती थीं।

देश में अभी 116 करोड़ से ज्यादा मोबाइल सब्सक्राइबर्स
भारत में टेलीकॉम कंपनियों का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के फरवरी 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी 2024 के मुकाबले फरवरी में देशभर में 39,30,625 मोबाइल सब्सक्राइबर्स बढ़े। जनवरी में जहां देशभर में 116.07 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर्स थे, फरवरी में उनकी संख्या बढ़कर 116.46 करोड़ हो गई।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जल्द 4G-5G यूनिवर्सल सिम लॉन्च करेगी BSNL:यह कंपनी के रिवाइवल का हिस्सा, देश में अभी इसके 2.16 करोड़ से ज्यादा यूजर

फ्री में शेयर बांट रही यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, शेयर खरीदने की है लूट Business News & Hub

बड़ी खुशखबरी! अब हर जगह मिलेगा 4G और 5G का सपोर्ट, BSNL अपने यूजर्स को देगा यूनिवर्सल सिम Today Tech News