in

जल्द लॉन्च हो सकता है YouTube Premium Lite! बिना म्यूजिक के मिलेगा ऐड-फ्री अनुभव Today Tech News

जल्द लॉन्च हो सकता है YouTube Premium Lite! बिना म्यूजिक के मिलेगा ऐड-फ्री अनुभव Today Tech News

[ad_1]

YouTube Premium Lite: Google जल्द ही YouTube Premium Lite प्लान को दोबारा पेश करने की तैयारी कर रहा है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए होगा जो YouTube Premium के ऐड-फ्री अनुभव का आनंद लेना चाहते हैं. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया सब्सक्रिप्शन यूजर्स को YouTube पर पॉडकास्ट, ट्यूटोरियल और अन्य वीडियो बिना ऐड्स के देखने की सुविधा प्रदान करेगा. हालांकि इसमें म्यूजिक वीडियो शामिल नहीं होंगे. यदि कोई यूजर बिना विज्ञापन के म्यूजिक वीडियो देखना चाहता है तो उसे महंगे YouTube Premium प्लान को लेना होगा.

#

किन देशों में लॉन्च होगा YouTube Premium Lite

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए सब्सक्रिप्शन को अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और थाईलैंड जैसे चुनिंदा देशों में लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, YouTube कई बाजारों में एक नया ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान टेस्ट कर रही है जिसे भविष्य में और विस्तार देने की योजना है. यह प्लान खासतौर पर उन दर्शकों के लिए है जो मुख्य रूप से नॉन-म्यूजिक कंटेंट देखते हैं और YouTube Premium के महंगे सब्सक्रिप्शन का सस्ता विकल्प चाहते हैं.

क्या क्रिएटर्स पर होगा असर

YouTube का यह कदम कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी अहम साबित हो सकता है. फिलहाल, ज्यादातर यूट्यूबर्स की कमाई ऐड्स से ही होती है लेकिन अधिक पेड सब्सक्रिप्शन विकल्पों के साथ YouTube अपने रेवेन्यू मॉडल को सब्सक्रिप्शन आधारित बनाने की कोशिश कर रहा है. इससे क्रिएटर्स के मोनेटाइजेशन पर असर पड़ सकता है क्योंकि प्लेटफॉर्म विज्ञापन की बजाय अधिक पेड यूजर्स लाने पर ध्यान दे रहा है.

पहले भी किया जा चुका है YouTube Premium Lite का प्रयोग

यह पहली बार नहीं है जब YouTube ने सस्ते प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का प्रयोग किया है. 2021 में, कंपनी ने इसे यूरोप के बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे और स्वीडन में लॉन्च किया था. तब इसकी कीमत €6.99 प्रति माह रखी गई थी और इसमें ऐड-फ्री वीडियो देखने की सुविधा दी गई थी. लेकिन इसमें ऑफलाइन डाउनलोड, बैकग्राउंड प्लेबैक और YouTube Music की एक्सेस शामिल नहीं थी. हालांकि दो साल के बाद, अक्टूबर 2023 में YouTube ने इस प्लान को बंद कर दिया. कंपनी ने कहा कि यूजर्स और पार्टनर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे बेहतर बनाने की जरूरत थी.

भारत में कब आएगा यह प्लान?

भारत में फिलहाल इस नए प्लान के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन ग्लोबल रोलआउट के बाद इसे यहां भी लाया जा सकता है. भारत में YouTube Premium की मौजूदा कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.

  • 149 रुपये प्रति माह (इंडिविजुअल प्लान)
  • 459 रुपये प्रति तीन महीने
  • 1,490 रुपये प्रति वर्ष
  • 299 रुपये प्रति माह (फैमिली प्लान, 5 सदस्यों तक)
  • 89 रुपये प्रति माह (स्टूडेंट प्लान)

अगर YouTube Premium Lite भारत में लॉन्च होता है तो यह ऐसे यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है जो सिर्फ ऐड फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग चाहते हैं और YouTube Music का ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें:

Apple के नए अपडेट में मिला Priority Notifications और नए AI फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

[ad_2]
जल्द लॉन्च हो सकता है YouTube Premium Lite! बिना म्यूजिक के मिलेगा ऐड-फ्री अनुभव

चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनें रद्द:  24 से 27 फरवरी तक नहीं जाएगी, शिवरात्रि पर भीड़ बनी वजह – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनें रद्द: 24 से 27 फरवरी तक नहीं जाएगी, शिवरात्रि पर भीड़ बनी वजह – Chandigarh News Chandigarh News Updates

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज दोबारा दफन होगा:  लेबनान की राजधानी बेरूत के स्टेडियम में अंतिम विदाई; ईरान के स्पीकर शामिल होंगे Today World News

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह आज दोबारा दफन होगा: लेबनान की राजधानी बेरूत के स्टेडियम में अंतिम विदाई; ईरान के स्पीकर शामिल होंगे Today World News