[ad_1]
Apple iOS 18.2 Release: Apple ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए जल्द ही नया अपडेट iOS 18.2 को रिलीज करने वाली है. इसे भारत में जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस अपडेट में यूजर्स को एप्पल इंटेलीजेंस के साथ कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी मिले हैं जो इंटरफेस को काफी आकर्षित बनाता है. आइए जानते हैं इस नए अपडेट के बारे में.
आपको बता दें कि नया iOS अपडेट AI फीचर्स से लैस है. इसमें Siri, Genmoji, Image Playground, और Visual Intelligence जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.
कैसे डाउनलोड करें iOS 18.2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 18.2 अपडेट को आप अपने आईफोन में बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. बस आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone पर सेटिंग ऐप पर जाना होगा.
- इसके बाद यहां आपको General सेटिंग पर जाना होगा और सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप करना है.
- इसके बाद अब आपको डाउनलोड और इंस्टॉल पर टैप करना होगा.
जानकारी के मुताबिक, Apple इंटेलिजेंस फीचर्स iPhone 16 सीरीज़ और iPhone 15 Pro मॉडल के लिए आरक्षित हैं, लेकिन iOS 18.2 अपडेट बहुत सारे डिवाइस को सपोर्ट करेगा.
iOS 18.2 में मिलने वाले फीचर्स
अब इस अपडेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Siri के साथ ChatGPT का इंटीग्रेशन मिलेगा. iOS 18.2 अपडेट में Siri को AI के साथ सुपरचार्ज करेगा. इस नए एआई फीचर्स से एप्पल यूजर्स को नया सेफ्टी फीचर मिल जाएगा जिससे उनकी प्राइवेसी सेफ रहेगी. Apple यूजर्स को Siri के नए फीचर्स का उपयोग करने के लिए अपने ChatGPT अकाउंट में साइन इन करना जरूरी होगा.
Genmoji
जेनमोजी फीचर भी इस अपडेट में दिया गया है. ये फीचर यूजर्स को AI का उपयोग करके अपने कीबोर्ड के लिए इमोजी का एक नया सेट बनाने में सहायक है. नए-नए तरीकों के ईमोजी बनाने और उनको शेयर करने के लिए यह फीचर जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें:
Elon Musk का बड़ा तोहफा! X यूजर्स अब फ्री में यूज कर सकते हैं Grok AI, ChatGPT को मिलेगी कड़ी टक्कर
[ad_2]
जल्द रिलीज होगा iOS 18.2! Apple Intelligence के साथ मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जानें कैसे करें अ