जल्द मिलेगा जींद- खाटू श्याम बस सेवा का उपहार


ख़बर सुनें

जींद। जींद से खाटू श्याम तक बस चलाने की प्रक्रिया को रोडवेज ने तेज कर दिया है। खाटू श्याम के लिए बस शुरू करवाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जींद डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दिए हैं। बस शुरू करने को लेकर अभी समय सारणी तैयार नहीं हुई है। शीघ्र ही समय सारणी तैयार की जाएगी।
जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाने को लेकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक के दिन निर्धारित किए जा सकते हैं। शनिवार व रविवार को जहां ज्यादातर कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश होते हैं, वहीं स्कूल व कॉलेजों में पढने वाले विद्यार्थियों की छुट्टी भी होती है। ऐसे में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए आसानी से जा सकते हैं। अभी जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलने पर श्रद्धालुओं को काफी फ ायदा होगा।
खाटू श्याम को माना जाता है भगवान श्री कृष्ण का कलयुगी अवतार
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मन्नत पूरी करते हैं। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वह पांडू पुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। प्रत्येक वर्ष होली के दौरान खाटू श्यामजी का मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश से भक्तजन बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है।
परिवहन मंत्री से निर्देश मिले हैं कि जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाई जाए। इसके लिए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा से बातचीत कर समय सारणी बनाई जाएगी। बस को चलाए जाने को लेकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक के समय तय किए जा सकते हैं। बस चलाए जाने पर श्रद्धालुओं को फ ायदा होगा।
-अशोक कौशिक, रोडवेज महाप्रबंधक, जींद।
फोटो कैप्शन

जींद। जींद से खाटू श्याम तक बस चलाने की प्रक्रिया को रोडवेज ने तेज कर दिया है। खाटू श्याम के लिए बस शुरू करवाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने जींद डिपो के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दिए हैं। बस शुरू करने को लेकर अभी समय सारणी तैयार नहीं हुई है। शीघ्र ही समय सारणी तैयार की जाएगी।

जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाने को लेकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक के दिन निर्धारित किए जा सकते हैं। शनिवार व रविवार को जहां ज्यादातर कर्मचारियों के साप्ताहिक अवकाश होते हैं, वहीं स्कूल व कॉलेजों में पढने वाले विद्यार्थियों की छुट्टी भी होती है। ऐसे में श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ खाटू श्याम के दर्शन के लिए आसानी से जा सकते हैं। अभी जींद से खाटू श्याम के लिए कोई ट्रेन भी नहीं है। ऐसे में जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलने पर श्रद्धालुओं को काफी फ ायदा होगा।

खाटू श्याम को माना जाता है भगवान श्री कृष्ण का कलयुगी अवतार

प्राचीन मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मन्नत पूरी करते हैं। बाबा खाटू श्याम का संबंध महाभारत काल से माना जाता है। वह पांडू पुत्र भीम के पौत्र थे। ऐसी कथा है कि खाटू श्याम की अपार शक्ति और क्षमता से प्रभावित होकर श्रीकृष्ण ने इन्हें कलियुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया। प्रत्येक वर्ष होली के दौरान खाटू श्यामजी का मेला लगता है। इस मेले में देश-विदेश से भक्तजन बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है।

परिवहन मंत्री से निर्देश मिले हैं कि जींद से खाटू श्याम के लिए बस चलाई जाए। इसके लिए विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा से बातचीत कर समय सारणी बनाई जाएगी। बस को चलाए जाने को लेकर शुक्रवार से लेकर रविवार तक के समय तय किए जा सकते हैं। बस चलाए जाने पर श्रद्धालुओं को फ ायदा होगा।

-अशोक कौशिक, रोडवेज महाप्रबंधक, जींद।

फोटो कैप्शन

.


What do you think?

Rajasthan Weather Update: एक बार एक्टिव हुआ मानसून, 14 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

सुखना लेक पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए कैंप का आगाज