in

जल्द मार्केट में एंट्री मारेगा Samsung का बजट फोल्डेबल फोन, ऑनलाइन लीक हो गईं डिटेल्स Today Tech News

जल्द मार्केट में एंट्री मारेगा Samsung का बजट फोल्डेबल फोन, ऑनलाइन लीक हो गईं डिटेल्स Today Tech News

[ad_1]

Samsung Foldable Smartphone: सैमसंग जल्द ही अपने बजट फ्लिप स्मार्टफोन को बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसे Galaxy Z Flip 7 FE नाम दिया जा सकता है. यह नया फोल्डेबल डिवाइस इस साल की दूसरी छमाही में दस्तक दे सकता है क्योंकि हाल ही में यह कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है. कुछ लिस्टिंग्स में इसे Galaxy Z Flip Xe के नाम से भी शामिल किया गया है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने वाली है.

ऑनलाइन लीक हो गईं डिटेल्स

जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस को मॉडल नंबर SM-F761 के साथ सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर दर्ज किया गया है और इसमें eSIM सपोर्ट की पुष्टि भी हो चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि Galaxy Z Flip Xe को भी यही मॉडल नंबर दिया गया है जो यह दर्शाता है कि दोनों नाम दरअसल एक ही डिवाइस से जुड़े हैं. यह फोन सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में सर्टिफिकेशन साइट्स पर सामने आया था.

अब तक सैमसंग आमतौर पर अगस्त के महीने में अपने फोल्डेबल डिवाइसेज़ लॉन्च करता रहा है लेकिन इस बार कंपनी अपने शेड्यूल में बदलाव कर सकती है. खबरों के अनुसार, इस साल Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7, और Galaxy Z Flip 7 FE तीनों फोल्डेबल फोन्स को एक साथ 23 मई को पेश कर सकती है. इसके साथ ही Samsung Galaxy S23 Edge को भी इसी दिन लॉन्च किए जाने की संभावना है.

क्या होंगे फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Galaxy Z Flip 7 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर होने की उम्मीद है. इसके साथ 8GB RAM और 128GB व 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल सकते हैं. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ दो 12MP के कैमरे और सेल्फी के लिए 10MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इस फ्लिप फोन में 6.7-इंच की मेन फोल्डिंग स्क्रीन और 3.4-इंच की कवर स्क्रीन होने की संभावना है.

वहीं पावर के लिए इसमें 3700mAh की बैटरी मिल सकती है जो 25W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कीमत की बात करें तो यूरोप में इसकी कीमत लगभग EUR 1,000 हो सकती है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 92,000 रुपये के आसपास बैठती है. यह फोन उन यूज़र्स के लिए एक किफायती और प्रीमियम विकल्प बन सकता है जो फोल्डेबल टेक्नोलॉजी का अनुभव लेना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा कीमत नहीं देना चाहते.

Motorola Razr 60 Ultra को मिलेगी टक्कर

सैमसंग का बजट फोल्डेबल फोन मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च हुए फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज़ Razr 60 Ultra और Razr 60 को टक्कर देगा. ये फ्लिप-स्टाइल डिवाइस न केवल शानदार डिज़ाइन और मजबूती के साथ आए हैं बल्कि इनमें एडवांस्ड AI फीचर्स और लेटेस्ट हार्डवेयर का भी बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. हालांकि भारत में इनकी लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ये सीरीज़ पहले लॉन्च हुई Razr 50 सीरीज़ की राह पर चलते हुए फोल्डेबल फोन की दुनिया में नया स्टैंडर्ड सेट करने का वादा करती है.

यह भी पढ़ें:

सिर्फ़ 31% भारतीयों ने आज़माया जनरेटिव AI, लेकिन ज़्यादातर चाहते हैं इससे मिले क्रिएटिविटी का जादुई टच!

[ad_2]
जल्द मार्केट में एंट्री मारेगा Samsung का बजट फोल्डेबल फोन, ऑनलाइन लीक हो गईं डिटेल्स

‘पानी रोकने की जुर्रत ना करे भारत, नहीं तो’, बिलावल के बाद अब पीएम शहबाज ने दी चुनौती – India TV Hindi Today World News

‘पानी रोकने की जुर्रत ना करे भारत, नहीं तो’, बिलावल के बाद अब पीएम शहबाज ने दी चुनौती – India TV Hindi Today World News

Pahalgam attack: Pakistan PM Sharif says ready for ‘neutral’ investigation Today World News

Pahalgam attack: Pakistan PM Sharif says ready for ‘neutral’ investigation Today World News