in

जल्द जारी होगी PM किसान की 20वीं किस्त: PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए Business News & Hub

जल्द जारी होगी PM किसान की 20वीं किस्त:  PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • PM Narendra Modi; Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Installment 2025 Update

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त इसी महीने यानी जून में जारी हो सकती है। पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में 2000-2000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाती है।

चूंकि 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी, इसलिए 20वीं किस्त जून में किसी भी समय जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार ने अभी तक आधिकारिक तौर पर सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है।

24 फरवरी को जारी हुई थी 19वीं किस्त इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को पीएम-किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई थी।

किसानों में हर साल मिलते हैं 6 हजार रुपए इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में (कुल 6000 रुपए)दी जाती हैं। इस योजना की शुरुआत 2019 में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए की गई थी।यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों जमा कर दी जाती है।

पहले केवल छोटे और सीमांत किसानों में मिलता था फायदा शुरुआत में जब PM-किसान योजना शुरू की गई थी (फरवरी, 2019), इसका लाभ केवल छोटे और सीमांत किसानों के परिवारों के लिए था। इसमें वो किसान शामिल थे जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कम्बाइन्ड लैंड होल्डिंग (संयुक्त भूमि) थी। जून 2019 में स्कीम को रिवाइज किया गया और इसका दायरा बढ़ाया गया।

हालांकि, कुछ किसानों को अभी भी इस योजना से बाहर रखा गया है। PM किसान से बाहर किए गए लोगों में संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पदों पर बैठे किसान परिवार, राज्य या केंद्र सरकार के सेवारत या रिटायर्ड अधिकारी और कर्मचारी हैं। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सरकारी स्वायत्त निकाय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हैं।

इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर और वकील जैसे प्रोफेशनल्स के साथ-साथ 10,000 रुपए से ज्यादा की मासिक पेंशन वाले रिटायर्ड पेंशनर्स और पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरने वालों को भी इस स्कीम से बाहर रखा गया है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/pm-narendra-modi-kisan-samman-nidhi-20th-installment-2025-update-135167493.html

नई येज्दी एडवेंचर ₹2.15 लाख में लॉन्च:  ट्विन हेड लाइट वैरिएंट में 6 कलर में अवेलेबल; Xpulse 210 और KTM 250 एडवेंचर को टक्कर देगी Today Tech News

नई येज्दी एडवेंचर ₹2.15 लाख में लॉन्च: ट्विन हेड लाइट वैरिएंट में 6 कलर में अवेलेबल; Xpulse 210 और KTM 250 एडवेंचर को टक्कर देगी Today Tech News

फैटी और मीठा खाने को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा, कमजोर होता है दिमाग Health Updates

फैटी और मीठा खाने को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा, कमजोर होता है दिमाग Health Updates