[ad_1]
गांव में मीठे व स्वच्छ पानी के टैंक भरे हाेने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा। भीषण गर्मी के मौसम में पिछले 15 दिन से पेयजल की समस्या झेल रहे गांव बड़ाला के लोग लघु सचिवालय में डीसी से मिलने पहुंचे। लघु सचिवालय में शिकायत लेकर आए लोगों ने बताया कि गांव में टैंक में पानी भरा हुआ है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पानी नहीं छोड़ रहे। इस बारे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ, एक्सईएन को भी शिकायत कर चुके हैं। अधिकारी भी पेयजल की आपूर्ति नहीं करा पा रहे। ग्रामीणों की अगुवाई कर रहे दिलबाग सिंह बडाला ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पूरा गांव परेशान कर रखा है। कभी बिजली न होने की बात कहकर पानी नहीं छोड़ते तो कभी कहतें हैं मोटर जल गई। एक सप्ताह में दो बार मोटर जल गई। भीषण गर्मी के इस मौसम में लोग खेत में काम करने के बाद अपने घर आकर नहा भी नहीं पाते। सुबह के समय स्कूली बच्चों को बिना नहाए ही जाना पड़ रहा है। लाेगों के घरों के कूलर भी सूखे पड़े हुए हैं। पीने के लिए कई कई किलोमीटर दूर से सिर पर पानी ढ़ो कर लाने को मजबूर हो रहे हैं।
[ad_2]
जलघर पानी से भरे होने के बाद भी बूंद बूंद को तरस रहे ग्रामीण


