in

जर्मनी में धुर-दक्षिणपंथी पार्टी AfD के यूथ विंग का विरोध: 25 हजार लोग प्रदर्शन करने पहुंचे; लोग बोले-हिटलर की विचारधारा मजबूत नहीं होने देंगे Today World News

जर्मनी में धुर-दक्षिणपंथी पार्टी AfD के यूथ विंग का विरोध:  25 हजार लोग प्रदर्शन करने पहुंचे; लोग बोले-हिटलर की विचारधारा मजबूत नहीं होने देंगे Today World News

[ad_1]

बर्लिन6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जर्मनी में शनिवार को धुर-दक्षिणपंथी पार्टी AfD के नए यूथ विंग जेनरेशन जर्मनी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। यह प्रदर्शन फ्रैंकफर्ट के पास गीसन शहर में हुआ। यहां करीब 25,000 लोग सड़कों पर उतर आए।

गीसन में AfD का यूथ विंग बनाने के लिए कार्यक्रम रखा गया था। प्रदर्शनकारियों ने AfD के कार्यक्रम स्थल के बाहर नारेबाजी की। साथ ही सीटियां और ड्रम बजाए। हालात संभालने के लिए पुलिस ने 5,000 जवान तैनात किए थे।

इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन और पेपर स्प्रे तक इस्तेमाल करना पड़ा।

जर्मनी में AfD के नए युवा विंग के विरोध की सबसे बड़ी वजह नाजी दौर जैसी सोच का फिर से उभरने का डर है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे हिटलर जैसी विचारधारा को देश में किसी भी रूप में दोबारा मजबूत नहीं होने देंगे।

AfD यूथ विंग के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरें…

AfD को पुराना यूथ विंग भंग करना पड़ा था

AfD ने नया युवा विंग इसलिए बनाया है क्योंकि उसका पुराना युवा संगठन जुंगे अल्टरनेटिव (JA) जर्मन खुफिया एजेंसी ने चरमपंथी घोषित किया था। इसके चलते उसे इस साल भंग करना पड़ा। JA पर नस्लवादी नारों और नाजी विचारधारा रखने वाले समूहों से संबंध रखने जैसे आरोप लगे थे।

AfD की नेता एलिस वीडल ने प्रदर्शनकारियों को अराजकता फैलाने वाला बताया और कहा कि हॉल के अंदर मौजूद लोग पार्टी की नई पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं।

पार्टी के दूसरे सीनियर नेता टीनो क्रुपाल्ला ने कहा कि नया युवा विंग “पुरानी गलतियों से सीख लेगा।”

जर्मनी की घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने मई में AfD को भी “दक्षिणपंथी चरमपंथी संगठन” बताया था, जिसके बाद इसे बैन करने की मांग तेज हो गई थी। पार्टी ने इस फैसले को अदालत में चुनौती दी है।

नए युवा विंग का नेतृत्व

जेन-पास्कल होम, जो पूर्वी जर्मनी में AfD के विधायक हैं, को “जेनरेशन जर्मनी” का पहला प्रमुख चुना गया। उन्होंने कहा कि वे “जर्मनी को जर्मनों की मातृभूमि बनाए रखने के लिए प्रवासन नीति में कड़े बदलाव” के लिए लड़ेंगे।

जब अंदर भाषण चल रहा था, बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। एक स्थानीय नागरिक ने AFP से कहा—

“हम नई हिटलर यूथ बनने नहीं दे सकते। जर्मनी के इतिहास को देखते हुए हमारा विरोध करना जरूरी है।”

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जर्मनी में धुर-दक्षिणपंथी पार्टी AfD के यूथ विंग का विरोध: 25 हजार लोग प्रदर्शन करने पहुंचे; लोग बोले-हिटलर की विचारधारा मजबूत नहीं होने देंगे

Rohit Sharma breaks Shahid Afridi’s record for most ODI sixes in history Today Sports News

Rohit Sharma breaks Shahid Afridi’s record for most ODI sixes in history Today Sports News

Google पर कभी मत सर्च करना ये 4 चीजें! एक गलती में घर पहुंच जाएगी पुलिस, दूसरे सर्च पर तो बेल म Today Tech News

Google पर कभी मत सर्च करना ये 4 चीजें! एक गलती में घर पहुंच जाएगी पुलिस, दूसरे सर्च पर तो बेल म Today Tech News