in

जय शाह बनेंगे नए ICC चेयरमैन? जल्द नई भूमिका में आ सकते हैं नजर Today Sports News

जय शाह बनेंगे नए ICC चेयरमैन? जल्द नई भूमिका में आ सकते हैं नजर Today Sports News

[ad_1]

ICC Chairman Greg Barclay Steps Down: आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने एलान कर दिया है कि वो अपनाकार्यकाल समाप्त होने के बाद चेयरमैन पद छोड़ने जा रहे हैं. ऐसे में नया चेयरमैन बनने की रेस दिलचस्प हो गई है, जिसमें बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह (Jay Shah) का नाम भी सामने आ रहा है. जय शाह चेयरमैन की भूमिका में आना चाहते हैं या नहीं, यह 27 अगस्त तक स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि इसी तारीख तक उम्मीदवार ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि एक व्यक्ति 3 बार आईसीसी चेयरमैन बन सकता है और एक कार्यकाल 2 साल का होता है. न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को जल्द ही चेयरमैन पद पर रहते 4 साल पूरे हो जाएंगे और उनका मौजूदा कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. यानी 1 दिसंबर से नया चेयरमैन आईसीसी की कमान संभालेगा और इस पद के आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त रखी गई है.

क्या जय शाह करेंगे आवेदन?

पहले भी ऐसी अटकलें रही हैं कि जय शाह उन सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं जो ICC चेयरमैन पद पर ग्रेग बार्कले का स्थान ले सकते हैं. याद दिला दें कि शाह ने 2019 में BCCI सचिव का कार्यभार संभाला था और 2025 में उन्हें इस पद पर 6 साल पूरे हो जाएंगे. बता दें कि शाह इस समय आईसीसी में फाइनेंशियल एंड कमर्शियल अफेयर्स के हेड हैं. अच्छी बात यह है कि शाह के सभी 16 वोटिंग मेंबर्स के साथ काफी अच्छे संबंध हैं.

यह भी एक हैरान कर देने वाला तथ्य है कि जय शाह केवल 35 की उम्र में सबसे युवा ICC चेयरमैन बनकर इतिहास रच सकते हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं जो आईसीसी का चेयरमैन पद संभाल चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

गिल या जायसवाल, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा का जोड़ीदार? दिग्गज क्रिकेटर ने किया बहुत बड़ा दावा

[ad_2]
जय शाह बनेंगे नए ICC चेयरमैन? जल्द नई भूमिका में आ सकते हैं नजर

On the ethanol blending programme Business News & Hub

On the ethanol blending programme Business News & Hub

Former Bangladesh Foreign Minister Dipu Moni being investigated for murder Today World News

Former Bangladesh Foreign Minister Dipu Moni being investigated for murder Today World News