[ad_1]
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आईसीसी ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है और न ही अभी तक शेड्यूल आया है. इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान के जरिए आईसीसी को घेरना चाहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव जय शाह ने हाल ही में आईसीसी की कमान संभाली है. वे चेयरमैन बने हैं.
शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मामले पर आईसीसी की भूमिका पर सवाल उठाया है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक अफरीदी ने कहा, ”यह आईसीसी की जिम्मेदारी बनती है कि टूर्नामेंट में हर देश खेले. अगर ऐसा नहीं है तो वह सिर्फ पैसा कमाना चाहती है. पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत के साथ खड़ा रहना चाहिए. वह अपने आप के लिए पर्याप्त है.अगर भारत यहां खेलने नहीं आता है तो पाकिस्तान को भी भारत नहीं जाना चाहिए.”
हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान ने रखी थी शर्त –
पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं. उसका कहना था कि अगर भारत खेलने नहीं आ रहा है तो वहां होने वाले टूर्नामेंट्स में भी हाइब्रिड मॉडल लागू हो. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने ट्राई सीरीज की भी मांग की थी. उसका कहना था कि भारत-पाकिस्तान के साथ एक और देश को मिलाकर ट्राई सीरीज का आयोजन होगा. इसका वेन्यू न्यूट्रल रखा जाएगा.
भारत कहां खेलेगा अपने मैच –
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच दुबई में खेल सकते है. टूर्नामेंट का एक सेमीफाइनल भी दुबई में हो सकता है. अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंची तो यह मैच भी दुबई में आयोजित हो सकता है. अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होती तो उसका आर्थिक नुकसान हो सकता था.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: हार के साथ रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, एडिलेड में जानें क्यों हुए पानी-पानी
[ad_2]
जय शाह के चेयरमैन बनते ही अफरीदी के पेट में दर्द! चैंपियंस ट्रॉफी पर विवादित बयान